Breaking

Thursday, October 21, 2021

ब्रेकिंग न्यूज

भारत ने नौ महीने में ही कोरोना के 100 करोड़ टीके का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। इस पर कई नेता अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।


वाराणसी। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह कचहरी से लहुराबीर के बीच तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करने

पुलिस हिरासत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह

बनारस पहुंचे थे। इस यात्रा को जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली थी। तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने के लिए वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पुलिस ने रोक कर हिरासत में लिया। इस दौरान सांसद संजय सिंह पुलिसकर्मियों के साथ उलझते दिखे।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा  ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ओटीएस योजना लागू की जा रही है। इस योजना के तहत किसानों, छोटे एवं मध्यम घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं को 100% तक सरचार्ज में छूट मिलेगी।


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाई कोर्ट फाइल फोटो

ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उप्र लखनऊ को जमानती वारंट जारी किया है। हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट ने एक आदेश का अनुपालन कर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था, जोकि निदेशक ने नहीं किया।


   वाराणसी। वाराणसी में दीपावली के अवसर पर पटरी दुकानदारों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिकी के अवसर उपलब्ध कराने के लिये आकर्षक दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक समस्त नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं में नगर विकास विभाग द्वारा लगाया जाएगा।


लखनऊ। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो-जो अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस छोड़कर गए उनमें अगर उनका जमीर जिन्दा हैं तो उन्हें कांग्रेस की नीतियों व गांधी परिवार के विरुद्ध एक भी शब्द नहीं कहना चाहिए,


लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील को शारदा नदी ने पूरी तरीके से अपने आगोश में ले लिया है। शहर की तरफ जाने वाले सड़क और रेल मार्ग को दोनों को शारदा नदी की तेज धार ने काट दिया है, जिसके चलते पलिया शहर टापू में तब्दील हो गया है। जिले के 150 से ज्यादा गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस नियंत्रण में है। वहीं, मच्छरों का खौफ पसरा हुआ है. डेंगू से लोग परेशान हो चुके हैं, लेकिन उसका प्रकोप जारी है। गुरुवार सुबह कोरोना के 6 नए मरीज मिले. वहीं, डेंगू के 70 केस पाए गए। फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी।

अलीगढ़। अलीगढ़ जिले मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां गोली लगने से घायल हुई महिला इलाज के लिए जमीन पर पड़ी हुई तड़पती रही और वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपने मोबाइल कैमरे से फोटो खींचने में लगे रहे। बताया जाता है कि थाना अतरौली क्षेत्र के गांव लोहागढ़ इलाके में एक महिला को पुरानी रंजिश के चलते दबंग लोगों उसके पति के साथ मारपीट कर रहे थे बीच-बचाव करते समय महिला के हाथ मे गोली लगी थी, लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी रही और सूचना पर पहुंची पुलिस काफी देर तक फोटो और वीडियो बनाती रही। एंबुलेंस आने के बाद ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

 भदोही। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भदोही में एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने एक सेना तैयार की है जो बिंद, केवट, मल्लाह के गांव में आने वालों से हिसाब पूछेगी। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग हमारे बिंद, केवट, मल्लाह के गांव में जाएंगे तो बांधकर उनकी पिटाई की जाएगी और उनसे हिसाब पूछा जाएगा।

 प्रयागराज। प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की घोषणा करके यूपी की राजनीति में नया दांव चल दिया है।

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी के इस दांव का न तो विरोधी पार्टियां विरोध कर रही हैं न ही कोई खुलकर इसका समर्थन कर रहा है. वहीं, समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निधि यादव का दावा है कि प्रियंका गांधी ने भले ही 40 फीसदी टिकट महिलाओं के लिए रिजर्व करने की बात कही है लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए सभी राजनैतिकों दलों के मुकाबले सबसे ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है। वहीं आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सानिया मिर्जा ने इसे देर से लिया गया फैसला बताते हुए चुनावी शिगूफा करार दिया है।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। हर दिन राजनीति में नया फेरबदल देखने को मिल रहा है। पार्टियां अलग-अलग दलों के साथ गठबंधन करने के लिए घोषणााओं का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में सुभसपा ने भी समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाने का ऐलान कर दिया है। जिस पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है।

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर राहगीरों को लगभग 3 घंटे तक

अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर इस कदर लगा जाम जाम लगा जाम

जाम में फंसे रहना पड़ा जाम की समस्या दिन प्रतिदिन मुख्यालय पर बढ़ती ही जा रही है। इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है।

अम्बेडकरनगर। भीटी क्षेत्र में लगभग एक दशक पूर्व एक दर्जन गांव की आबादी की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से बनाया गया एएनएम सेंटर हो रहा उपेक्षा का शिकार धूल फांक रहा है । आपको बता दें कि तेजापुर चंदापुर ,

भीटी खेत में बना एनम सेंटर

गोविंदा पुर , समंथा, रुदऊपुर समर सिंह, थरिया कला, टेमा, पकड़ी नगऊपुर सहित दर्जनों गांव के गर्भवती महिलाओं की देखभाल व बच्चों के टीकाकरण सहित एएनएम सेंटर का निर्माण किया गया था। लगभग के दशक बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका हैंड ओवर मरीजों का कैसे हो इलाज।



India has crossed the historic figure of 100 crore corona vaccines in just nine months.  Many leaders are expressing their reaction on this.



 Varanasi.  Aam Aadmi Party's Uttar Pradesh in-charge cum Rajya Sabha MP Sanjay Singh to lead the tricolor yatra between Kachari to Lahurabir Aam Aadmi Party's Rajya Sabha MP Sanjay Singh in police custody

 Reached Banaras.  This yatra was not allowed by the district administration.  Aam Aadmi Party's Uttar Pradesh in-charge cum Rajya Sabha MP Sanjay Singh, who arrived in Varanasi to lead the Tricolor Sankalp Yatra, was stopped and detained by the police.  During this, MP Sanjay Singh was seen getting entangled with the policemen.




 Lucknow.  Uttar Pradesh Energy Minister Shrikant Sharma informed that on the instructions of Chief Minister Yogi Adityanath, OTS scheme is being implemented for the convenience of the consumers.  Under this scheme, farmers, small and medium domestic and commercial consumers will get 100% surcharge exemption.




 has issued a bailable warrant to the Director of Secondary Education, Uttar Pradesh, Lucknow.  The High Court had directed the High Court to file an affidavit by complying with an order, which the Director did not do.



 Varanasi.  On the occasion of Deepawali in Varanasi, an attractive Diwali fair is being organized to provide opportunities for sale of items made by street vendors, self-help groups, which will be held from 28 October to 4 November in all municipal corporations and municipalities.  will be imposed by



 Lucknow.  Congress MLAs targeted BJP MP Rita Bahuguna Joshi.  He said that those who left the Congress for their selfishness, if their conscience is alive, then they should not say a single word against the policies of the Congress and the Gandhi family.



 Lakhimpur Kheri.  The Sharda river has completely taken over the Palia tehsil of Lakhimpur Kheri.  Both the road and the rail road leading to the city have been cut off by the sharp current of the Sharda river, due to which the town of Palia has been transformed into an island.  Flood waters have entered more than 150 villages in the district.


 Lucknow.  Corona virus is under control in UP.  At the same time, the fear of mosquitoes has spread.  People have been troubled by dengue, but its outbreak continues.  On Thursday morning, 6 new patients of Corona were found.  At the same time, 70 cases of dengue were found.  The final report will come in the afternoon.


 Aligarh.  A video has surfaced in Aligarh district, where a woman who was injured by a bullet, was lying on the ground for treatment and the policemen present there were busy taking photos with their mobile cameras.  It is said that in the village Lohagarh area of ​​Atrauli police station area, due to old enmity, a woman was beaten up by the domineering people with her husband.  The police reached the information and kept making photos and videos for a long time.  He was taken to the hospital only after the ambulance arrived.


 Bhadohi.  Nishad Party National President Dr Sanjay Nishad has given a controversial statement in Bhadohi.  He has said that I have prepared an army which will ask the accounts of those who come to the village of Bind, Kewat, Mallah.  Giving a statement, he said that if the people of Congress, SP and BSP go to the village of our Bind, Kewat, Mallah, they will be tied up and beaten up and their account will be asked.


 Prayagraj.  Priyanka Gandhi has started a new bet in UP politics by announcing that 40 percent women will be given tickets in the upcoming assembly elections.Priyanka Gandhi

 Neither the opposition parties are opposing this bet of Priyanka Gandhi, nor is anyone openly supporting it.  At the same time, Samajwadi Party Mahila Sabha's national vice-president Nidhi Yadav claims that even though Priyanka Gandhi has said to reserve 40 percent of the tickets for women, Samajwadi Party has the highest number of women among all political parties to contest elections.  has applied.  On the other hand, the state secretary of Aam Aadmi Party's women's cell, Sania Mirza, terming it as a late decision, has been termed as an election gimmick.


 Varanasi.  As the Uttar Pradesh assembly elections are approaching.  At the same time, the election campaign is also increasing.  Every day new changes are being seen in politics.  Parties are announcing announcements to form alliances with different parties.  In this sequence, the SubhSP has also announced to join hands with the Samajwadi Party.  On which BJP has targeted fiercely.


 Ambedkar Nagar.  On the Akbarpur-Ayodhya road, the passers-by on the district headquarters Akbarpur-Ayodhya road were jammed so much on the Akbarpur-Ayodhya road.

 Had to be stuck in the jam, the problem of jam is increasing day by day at the headquarters.  No one is paying attention to this.


 Ambedkar Nagar.  In the Bhiti area, about a decade ago, the ANM center, built with a view to protecting the health of the population of a dozen villages, is gathering dust due to neglect.  Let us tell you that Enum Center built in Tejapur Chandapur, Bhiti farm Govindapur, Samantha, Rudapur Samar Singh, Thariya Kala, Tema, Pakari Nagaupur and the care of pregnant women and vaccination of children in dozens of villages.  How to treat hand over patients even after almost a decade has passed.



No comments: