Breaking

Thursday, October 21, 2021

अम्बेडकरनगर। ताड़ी पाइन से बिगड़ी तीन लोगों को हालत अस्पताल में हुए भर्ती

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के बुकियां में स्थित सरकारी ताड़ी की दुकान पर गुरुवार सुबह ताड़ी पीने से तीन व्यक्ति की हालत बिगड़ गयी। ताड़ी पीने से दो लोग मौके पर बेहोश हो गये। जबकि एक व्यक्ति मौके से निजी अस्पताल में इलाजकराया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बेहोशी की हालत में दो लोगों को सीएचसी बसखारी पहुंचाया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेहोशी की सूचना मिलते ही

ताड़ी के दुकान पर जांच करती आबकारी टीम

पुलिस समेत आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय पुलिस बल व आबकारी निरीक्षक बृजेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर ताड़ी की दुकान से सेंपलिंग करवाया। हालांकि आबकारी निरीक्षक के मुताबिक हालत बिगड़ने का कारण ओवरडोज बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि गुरुवार को तीन युवक बसखारी थाना क्षेत्र के बुकियां में सरकारी ताड़ी की दुकान पर गुरुवार को इंद्रजीत पुत्र बच्चालाल, सुजीत कुमार पुत्र अच्छेलाल निवासीगण मखदूम नगर बसखारी व राम दुलार निवासी मोतिगरपुर बसखारी ताड़ी पीने गये थे। ताड़ी पीने के बाद तीनों लोगों के पेट में पहले हल्का हल्का दर्द शुरू हुआ।

ताड़ी की सेम्पल लेते आबकारी टीम

जिस पर राम दुलार मौके से निकलकर इलाज कराने चला गया। जबकि इंद्रजीत व सुजीत मौके पर ही हालत बिगड़ती गयी और वह बेहोश हो गए। बेहोशी की सूचना मिलते ही परिजनों में भी अफरा-तफरी मच गयी। परिजन आनन फानन में मौके पर एंबुलेंस की मदद से तत्काल सीएचसी बसखारी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ओवरडोज का प्रतीत होता है। ताड़ी की दुकान का सैंपलिंग करवाकर प्रयोगशाला के लिए भेज दिया गया है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में मिलावटी पदार्थ पाए जाने पर अनुज्ञापी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments: