अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आगामी शनिवार को प्रस्तावित होने से आयोजन की तैयारियां तेज हैं। कलेक्ट्रेट के बगल हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा। मुख्यमंत्री यहां साढ़े छह अरब से अधिक की जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। यहां कोरोना गाइडलाइन के तहत शरीरिक दूरी का पालन कराते हुए दस हजार से अधिक लोगों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए 100 गुणा 400 वर्गफीट का विशालकाय टेंट लगाया जा रहा है। विभाग तैयारी में जुट गए हैं। कमिश्नर एमपी अग्रवाल, आइजी डा. संजीव गुप्त, डीएम सैमुअल पॉल और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
पिछले माह मुख्यमंत्री के आगमन में बारिश अड़चन बन गई थी। शुरुआत में हुई बारिश के बाद अधिकारियों ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजन का स्थान चिन्हित किया। हालांकि बाद में बारिश तेज होने एवं बाढ़ से बढ़ी दुश्वारियों को देखने के बाद सीएम का आगमन स्थगित हो गया था। अब हालात सामान्य होने के बाद फिर मुख्यमंत्री का आगमन आगामी 23 अक्टूबर को प्रस्तावित हुआ हैअंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अक्तूबर को एक दिवसीय दौरे पर अंबेडकरनगर पहुंचेंगे। वे अकबरपुर हवाई पट्टी पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग साढ़े तीन अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। एक तरफ जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों की कमान संभाल ली है, तो वहीं बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भीड़ जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है। अर्से बाद जिले में पहुंच रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर आम नागरिकों के बीच भी नई उम्मीद का संचार हुआ है। लोगों का मानना है कि विधानसभा चुनाव निकट होने के चलते मुख्यमंत्री कुछ नई व बड़ी परियोजनाओं की घोषणा भी यहां कर सकते हैं।
सीएम के दौरे को लेकर कई दिनों से चले आ रहे ऊहापोह का दौर अंतत: समाप्त हो गया है। वे 23 अक्तूबर को अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। सुल्तानपुर जिले का दौरा पूरा करने के बाद वे अकबरपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहीं पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे और जिले को तमाम तरह की सौगात देंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने दो दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन बुधवार देर शाम से तैयारियों ने तेजी पकड़ ली। डीएम सैमुअल पॉल एन व एसपी आलोक प्रियदर्शी के अलावा सीडीओ घनश्याम मीणा, एडीएम अशोक कनौजिया व एएसपी संजय राय के अलावा अन्य अधिकारियों की टीम तैयारियों में जुट गई है। अकबरपुर हवाई पट्टी पर ही मुख्यमंत्री की सभा सुनिश्चित करने के लिए भव्य मंच व पंडाल का निर्माण शुरू करा दिया गया। गुरुवार को हवाई पट्टी पर तैयारियां दिखने लगीं। अलग-अलग विभागों ने भी सीएम के दौरे को देखते हुए गुरुवार को दिनभर जरूरी प्रबंध किए। जिला प्रशासन बुधवार को दिनभर सीएम के दौरे से जुड़ी तैयारियों पर नजर बनाए रहा। डीएम ने अपनी देखरेख में उन परियोजनाओं की सूची तैयार करवाई, जिनका लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री को करना है। तय हुआ कि लगभग साढ़े तीन अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराया जाएगा। इसके लिए जरूरी शिलापट तैयार कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई। उधर, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी सीएम के दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल हवाई पट्टी के भीतर बैरिकेडिंग का कार्य गुरुवार शाम तक पूरा कर लिया गया। एसपी आलोक प्रियदर्शी व एएसपी संजय राय ने बैरिकेडिंग व्यवस्था का जायजा लिया।
आयुक्त व आईजी ने लिया तैयारियों का जायजाकार्यक्रम स्थल का जायजा लेते कमिश्नर व डीआईजी
आयुक्त अयोध्या मंडल एमपी अग्रवाल व आईजी डॉ. संजीव गुप्ता सीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को दोपहर अंबेडकरनगर पहुंच गए। यहां उन्होंने डीएम व एसपी के साथ हवाई पट्टी पर चल रहीं तैयारियों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ जरूरी विचार विमर्श करते हुए आयुक्त व आईजी ने तैयारियों के एक-एक बिंदु की विधिवत समीक्षा की। दोनों अधिकारियों ने तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा कि सभी तरह की जरूरी तैयारियां शुक्रवार दोपहर तक पूरी कर ली जाएं। इसके बाद सभी जरूरी तैयारियों का रिहर्सल किया जाए।
35 हजार वर्ग मीटर में बन रहा पंडाल
सीएम के दौरे में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए प्रशासन किसी भी तरह की कमी बाकी नहीं रखना चाहता। इसके चलते ही गुरुवार देर रात तक या फिर शुक्रवार सुबह तक पंडाल का निर्माण पूरा कर लिए जाने की तैयारी है। कुल 35 हजार वर्ग मीटर एरिया में वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। 80 फिट का जो स्थायी मंच हवाई पट्टी परिसर में बना हुआ है, उसी को भव्य ढंग से सीएम के मंच के तौर पर तैयार किया जा रहा है। बारिश आदि होने पर किसी प्रकार का व्यवधान न पड़े, इसके लिए विशेष जर्मन टेंट का प्रयोग हो रहा है। बताया गया कि लगभग 10 हजार कुर्सियां लगाने की तैयारी की जा रही है। ऐसा इसलिए, जिससे शानदार कार्यक्रम हो सके। यह भी बताया गया कि यदि अतिरिक्त कुर्सियां लगाने की जरूरत हुई, तो उसके भी वैकल्पिक इंतजाम रहेंगे।
अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अक्तूबर को एक दिवसीय दौरे पर अंबेडकरनगर पहुंचेंगे। वे अकबरपुर हवाई पट्टी पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग साढ़े तीन अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। एक तरफ जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों की कमान संभाल ली है, तो वहीं बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भीड़ जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है। अर्से बाद जिले में पहुंच रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर आम नागरिकों के बीच भी नई उम्मीद का संचार हुआ है। लोगों का मानना है कि विधानसभा चुनाव निकट होने के चलते मुख्यमंत्री कुछ नई व बड़ी परियोजनाओं की घोषणा भी यहां कर सकते हैं।
सीएम के दौरे को लेकर कई दिनों से चले आ रहे ऊहापोह का दौर अंतत: समाप्त हो गया है। वे 23 अक्तूबर को अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। सुल्तानपुर जिले का दौरा पूरा करने के बाद वे अकबरपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहीं पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे और जिले को तमाम तरह की सौगात देंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने दो दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन बुधवार देर शाम से तैयारियों ने तेजी पकड़ ली। डीएम सैमुअल पॉल एन व एसपी आलोक प्रियदर्शी के अलावा सीडीओ घनश्याम मीणा, एडीएम अशोक कनौजिया व एएसपी संजय राय के अलावा अन्य अधिकारियों की टीम तैयारियों में जुट गई है। अकबरपुर हवाई पट्टी पर ही मुख्यमंत्री की सभा सुनिश्चित करने के लिए भव्य मंच व पंडाल का निर्माण शुरू करा दिया गया। गुरुवार को हवाई पट्टी पर तैयारियां दिखने लगीं। अलग-अलग विभागों ने भी सीएम के दौरे को देखते हुए गुरुवार को दिनभर जरूरी प्रबंध किए।
जिला प्रशासन बुधवार को दिनभर सीएम के दौरे से जुड़ी तैयारियों पर नजर बनाए रहा। डीएम ने अपनी देखरेख में उन परियोजनाओं की सूची तैयार करवाई, जिनका लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री को करना है। तय हुआ कि लगभग साढ़े तीन अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराया जाएगा। इसके लिए जरूरी शिलापट तैयार कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई। उधर, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी सीएम के दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल हवाई पट्टी के भीतर बैरिकेडिंग का कार्य गुरुवार शाम तक पूरा कर लिया गया। एसपी आलोक प्रियदर्शी व एएसपी संजय राय ने बैरिकेडिंग व्यवस्था का जायजा लिया।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संकर्षण लाल ने बताया कि तैयारी में सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं समेत कर्मियों को लगाया गया है। पूरा पंडाल वाटरप्रूफ बनाया जा रहा है। अकबरपुर एसडीएम मोइनुल इस्लाम व सीओ अशोक सिंह ने कोतवाल अमित प्रताप सिंह के साथ हवाई पट्टी पहुंचकर हेलीपैड, मुख्यमंत्री के मंच, बैरिकेडिग, जनता आदि के बैठने के स्थान समेत सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने बताया कि प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारी चल रही है। अभी प्रोटोकाल नहीं आया है।
सरकारी कार्यालयों में हलचल तेज : जिलाधिकारी सैमुअल पॉल, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा समेत सभी विभागों के अधिकारी तैयारियों में जुट हैं। कार्यालयों में हलचल तेज दिखी। मुख्यमंत्री यहां जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभावान्वित करेंगे। जिला अस्पताल में खास तैयारी है।
No comments:
Post a Comment