अम्बेडकरनगर। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जलालपुर से विधान सभा के प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार वर्मा को अकबरपुर कोतवाली की पुलिस और जिला महासचिव राजेन्द्र वर्मा को अहिरौली पुलिस ने रात में ही पहुंचकर उनके आवास पर शाम 4 बजे तक नजर बन्द रखा। राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि ये योगी आदित्यनाथ की तानाशाही है, आम आदमी पार्टी का भय है।
मै योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस से कहना चाहता हूं कि हम आंदोलन से निकले हुए लोग हैं, लोहिया और गांधी जी को आदर्श मानने वाले लोग हैं हम काला झंडा दिखाने में विश्वास नहीं रखते, हम जनता की हितो के लिए संघर्ष और लड़ना जानते हैं और धरना प्रदर्शन करना जानते हैं। आम आदमी पार्टी मुद्दे की राजनीति करती है और करती रहेगी, हम न तो योगी आदित्यनाथ से डरते हैं और न ही योगी आदित्यनाथ की पुलिस से।
उन्होंने कहा कि अम्बेडकर नगर में योगी आदित्यनाथ की घोषणाएं मात्र चुनावी झुनझुना के सिवाय कुछ भी नहीं है। जनता इनके साढ़े चार साल के कार्यकाल को देख चुकी है और अब इन बेईमानों को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। आज योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रशासन के ऊपर इतना दबाव डाला गया कि प्रशासन डंडे के बल पर स्कूल के बसो,स्कूल के बच्चों को, प्रधान, कोटेदार और प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को भीड़ इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई, कारण है कि जनता इनके कारनामों से इतना ऊब चुकी है अब बीजेपी को कोई देखना और सुनना नहीं चाहता है।

No comments:
Post a Comment