पुरानी पेंशन बहाली से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक मांग नहीं होगी पूरी जारी रखेंगे आंदोलन
अम्बेडकरनगर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ऑल टीचर्स एंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को अकबरपुर नगर में पदमार्च किया। ब्लॉक मुख्यालय से कलेक्ट्रेट तक पदमार्च करने के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि शीघ्र ही पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया गया, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
| पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते अटेवा से जुड़े पदाधिकारी |
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को अटेवा के सदस्य अकबरपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। यहां से जिला संयोजक रामबली त्रिशरण व प्रदेश सलाहकार राकेशरमन यादव के नेतृत्व मैं सदस्यों ने बदमाश प्रारंभ किया पटेल नगर तिराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन जताया जिला संयोजक ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग हम लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही हैं लेकिन इसे लेकर जब भी धरना प्रदर्शन किया जाता है, तो सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है।
इससे ओ प्रक्रिया नहीं बढ़ती है। प्रदेश सलाहकार ने चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षक विभिन्न प्रकार की मुश्किलों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या को निस्तारण करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे शिक्षकों की मुश्किलें बरकरार है। वक्ता संजय, संदीप, शिवकुमार मौर्या, धर्मेंद्र, रामकिशोर, राकृपाल, राजेंद्र, सियाराम, रामअजोर, पंकज आदि ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली न किए जाने से शिक्षकों का हक मारा जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि शीघ्र ही पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया गया, तो सड़क से सदन तक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

No comments:
Post a Comment