सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
अंबेडकरनगर। सीएम के आगमन पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन शनिवार को ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करेगा। इसके लिए जरूरी तैयारियां एक दिन पहले ही शुक्रवार को पूरी कर ली गई। शुक्रवार को ड्रोन कैमरे के माध्यम से कार्यक्रम स्थल हवाई पट्टी व आसपास के क्षेत्रों का जरूरी सर्वे भी किया गया। इससे यह पता लगाने की कोशिश की गई कि किस तरह कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। शनिवार 23 अक्तूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल पुलिस करेगी। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात प्रबंधों पर भी नजर रखी जाएगी। ड्रोन कैमरे के माध्यम से शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का सर्वे किया गया।
ड्रोन कैमरों के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की गई कि कार्यक्रम के दौरान ऐसा न हो कि किसी भी तरफ से पशुओं आदि का झुंड पहुंच जाए या फिर किसी अन्य प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग सके। ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल एसपी आलोक प्रियदर्शी व एएसपी संजय राय ने अपनी मौजूदगी में कराया। एएसपी ने बताया कि कुल चार ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से सुरक्षा के साथ-साथ मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। पार्किंग वाले स्थलों से लेकर प्रतिबंधित किए गए मार्गों पर वाहन तो नहीं चल रहे, यह ड्रोन कैमरे के माध्यम से देखा जाएगा। ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल इसलिए भी किया जाएगा की कार्यक्रम में आने वाले वाहन सही दिशा में पहुंच रहे हैं या नहीं।
अकबरपुर बाईपास समेत कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल
अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिला मुख्यालय पर 25,158 लाख की लागत से बाईपास निर्माण, 915 लाख की लागत से राजकीय पॉलीटेक्निक एआईसीटीई के मानक को पूर्ण करने का कार्य, 499 लाख की लागत से आईटीआई अकबरपुर में एकेडमिक ब्लॉक व आवासीय भवनों का निर्माण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेवाना में 177 लाख की लागत से 100 बेड क्षमता का छात्रावास, 242 लाख की लागत से कृषि विज्ञान केंद्र पांती का सुदृढ़ीकरण, 499 लाख रुपये की लागत से आईटीआई टांडा का भवन निर्माण, 1753 लाख की लागत से हाजलपट्टी में राजकीय पॉलीटेक्निक की स्थापना, 147 लाख की लागत से जहांगीरगंज तथा इतनी ही लागत से राजेसुल्तानपुर में स्थापित नवसृजित नगर पंचायत भवन का शिलान्यास होगा। इसके अलावा 289 लाख की लागत से सेमउरखानपुर में पाइप के जरिए पेयजल परियोजना, 274 लाख की लागत से पहितीपुर में मॉडल स्कूल का निर्माण, 259 लाख की लागत से हीड़ी पकड़िया में पेयजल योजना, 261 लाख की लागत से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 100 बेड के हॉस्टल, मोहसिनपुर में 278 लाख की लागत से 100 व्यक्तियों के लिए आश्रय आवास का निर्माण, 275 लाख की लागत से मॉडल स्कूल जाफरगंज का निर्माण, 275 लाख की लागत से मॉडल स्कूल इधना का निर्माण पूरा होने के बाद लोकार्पण करेंगे। कुल 99 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका शिलान्यास व लोकार्पण होगा। इनमें सड़क व पुलिया निर्माण के साथ ही शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य तथा पेयजल आदि से जूड़े कार्य शामिल हैं।
अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए जिला अस्पताल में चार प्राइवेंट म आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में विशेष सेफ हाउस तैयार किया गया है। सेफ हाउस के साथ ही जिला अस्पताल में चिकित्सकों की अलग से टीम गठित कर दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के लिए भी चिकित्सकों की एक टीम एंबुलेंस के साथ तैयार की गई है। इन सबके साथ साथ जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री का दौरा पूरा होने तक चिकित्सालय न छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां एक दिन पहले मुकम्मल कर लीं। सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस के साथ टीम लीडर के तौर पर डॉ. विजयबहादुर, एनेस्थेटिस्ट, सर्जन डॉ. संजय खरवार, वरिष्ठ सर्जन डॉ. विजय तिवारी, फिजीशियन डॉ. सुभाष कुमार, एलटी सुनील कुमार, फार्मासिस्ट मारुतनाथ तिवारी, स्टाफ नर्स पुरुष कृष्णा चौरसिया, वार्ड ब्वॉय रईस अहमद के साथ ही वाहन चालक अमिता रोहित की ड्यूटी लगा दी है। इन सभी को सुबह 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने को कहा गया है। है कि
स्वास्थ्य विभाग ने इसके साथ ही विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल में चार प्राइवेट कक्ष आरक्षित कर दिए हैं। इसके साथ ही सीएम के लिए ब्लड बैंक में विशेष सेफ हाउस को तैयार किया गया है इसके अलावा टीम लीडर डॉक्टर संतोष तिवारी प्रदीप कुमार डॉ विजय कुमार गौतम डॉक्टर अंसारी अखिलेश मणि त्रिपाठी गोपाल प्रसाद चौधरी अमित शर्मा व जमील अहमद की ड्यूटी लगाई गई है सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी आर्टिफिशियल जाच कराने के साथ ही उसकी रिपोर्ट अपने पास अवश्य रखें इस बीच जिला कल में व्यवस्थाओं का जायजा लेते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, सीएमएस डॉ ओम प्रकाश के अलावा अपर सीएमओ डॉक्टर आशुतोष सिंह ने जायजा लिया।
No comments:
Post a Comment