Breaking

Thursday, October 7, 2021

रात में की पूजा की तैयारी, सुबह कमरे में मिली लाश

आजमगढ़। एक तरफ महिलाओं को जहां देवी का रूप कहा जाता है तो वहीं दूसरी तरफ से दहेज लोभी ससुरारी जनों ने महिला की फांसी लगाकर हत्या कर दी। नवरात्रि में एक तरफ देवी शक्ति की पूजा हो रही है वहीं आजमगढ़ में एक और बेटी की दहेज की वेदी पर बलि ले ली गई। जीयनपुर कोतवाली के

रोते बिलखते परिजन

भरौली गांव में देर रात को संदिग्ध हालत में ससुराल में विवाहिता की फांसी से लटकी लाश मिली। किसी तरह से मायके पक्ष को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर दहेज हत्या का आरोप लगाए। सूचना के बाद पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ली। परिजनों की तहरीर पर ससुराल के 3 लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मुबारकपुर थाना के बरडीहा गड़ेरिया निवासी कैलाश चौहान की बेटी 23 वर्षीया सिताबी चौहान की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व ही जीयनपुर कोतवाली के भरौली में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए तमाम प्रकार से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया गया था। मायका पक्ष किसी प्रकार से स्थिति को संभालने में जुटा था। आरोप है कि बीती रात हत्या कर फांसी से लटका दिया गया। इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। मौत की जानकारी आसपास के लोगों कोई तो मायके को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। शव को पुलिस कोतवाली ले आई और औपचारिक कार्रवाई में जुटी थी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ भी पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

No comments: