Breaking

Thursday, October 7, 2021

अम्बेडकरनगर। आक्सीजन प्लांट का हुआ सुभारम्भ, लोगों को मिलेगा लाभ

 अम्बेडकरनगर। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए व उससे निपटने के लिए एनटीपीसी टांडा ने किया 600 एल.पी.एम. ऑक्सीजन प्लांट के कार्य का किया गया शुभारंभ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में आज गुरुवार को पीएम केयर के तहत कई पी.एस. ए. आक्सीजन प्लांट राष्ट्रहित में देश को समर्पित किये गए।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 अक्टूबर 2021, गुरुवार को पी.एम. केयर के तहत देशभर में कई पी.एस.ए. आक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किए गए। इसी कड़ी में एनटीपीसी टांडा नेे सामुदायिक विकास के अन्तर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय में 600 एल.पी.एम के आॅक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय विधायिका, टांडा श्रीमती संजू देवी, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर श्री सैमुअल पाॅल एन, एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एस.एन.पाणिग्राही, एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से सुना।

कोविड-19 की लड़ाई में आक्सीजन की बहुत अहम भूमिका है। आगामी दिनों में कोविड संबंधित  विपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आक्सीजन प्लांट लोकार्पित किए गए है। इसी अवसर पर एनटीपीसी टांडा द्वारा विकसित आक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह आक्सीजन प्लांट जिलें के लोगो के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन, जिला चिकित्सालय एवं एनटीपीसी प्रबंधन के स्टाॅफ उपस्थित रहे।

No comments: