Breaking

Sunday, October 17, 2021

ब्रेकिंग न्यूज

अम्बेडकरनगर। पेट भरने का सवाल हो तो लोग क्या से क्या न करने को मजबूर हो जाते हैं इसके लिए अपना गांव जिला छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाकर अपनी कला से लोगों को आकर्षित कर उनसे धन आयोजन करने का एकमात्र साधन बन जाता है ऐसा ही रविवार को देखने को मिला बच्चे जब पढने की उम्र हो वह अपने परिजनों को खाने आदि की व्यवस्था के लिए वह लोगों के अपनी कला से आकर्षित करना धनार्जन करते हुए देखा गया बता दें जिला मऊ गांव के निवासी बताने वाले 10 वर्ष का गंगा अपनी बहन नैना के साथ रामनगर बाजार में अपनी कलाओं से लोगों को आकर्षित कर कई करतब दिखाकर लोगों को आकर्षित कर उनसे अपना पेट भरने के लिए धन एकत्रित  किया।

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र किछौछा में संचालित दुर्गा पूजा समितियां व प्रशासन डीजे बजाने को लेकर आमने-सामने हो गया है। समितियों ने थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने की दशा में दुर्गा पंडाल के कपाट बंद रखने तथा प्रतिमा विसर्जन न करने की चेतावनी दी है।


मौजूदा समय में किछौछा में अलग-अलग तेरह जगहों पर पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा संपन्न कराया जा रहा है। घुरहुपुर किछौछा में बने पंडाल पर शासनादेश के विरुद्ध बज रहे डीजे पर को लेकर समितियों के अध्यक्ष दीपचंद निषाद, रामकेश, सुभाष, हरिकेश प्रजापति, दीपक कुमार, मनमोहन, रामजनम सोनी, संजय, श्याम जी गुप्ता, प्रदुमन कसौधन, रत्नेश कुमार ,संदीप कुमार, दीपक गुप्ता  व थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय आमने-सामने हो गये। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने समिति से डीजे को हटाकर छोटा साउंड रखने का निर्देश देते हुए शासनादेश के अनुपालन की नसीहत दी। थानाध्यक्ष के निर्देश से नाराज़ सभी समितियों के सदस्य लामबंद होने लगे। सदस्यों ने एक मीटिंग आयोजित कर थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाया तथा नाराजगी प्रकट करते हुए पंडालों के कपाट बंद करने तथा विसर्जन न करने की चेतावनी दे डाली। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने अमानवीय व्यवहार करने की बात को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि समिति के केंद्रीय अध्यक्ष के पारिवारिक विवाद तथा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कुचक्र रचा जा रहा है।

अम्बेडकरनगर। बाबा गोविंद साहब मठ पर विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री सन ऑफ मल्लाह गंगा पुत्र मुकेश साहनी ने लाखों की संख्या में उमड़े निषाद जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पास अभी विकल्प हैं यदि विधानसभा चुनाव के पहले निषादों को आरक्षण दे दे तो हम 2022 में


उसके साथ तन मन धन से रहेंगे अन्यथा हम निषाद बाहुल्य प्रदेश के 165 सीटों पर चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे।  उन्होंने बताया कि मिशन-2022 में भाजपा का साथ तभी दिया जाएगा,जब वह चुनाव से पूर्व निषाद जातियों को एससी आरक्षण का राजपत्र व शासनादेश जारी करे । अगर भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया तो वीआईपी 2022 अपने दमखम पर या सामाजिक न्याय की विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन कर अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी।" उन्होंने बताया कि अभी नहीं तो कभी नहीं" कि बात करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य व केंद्र दोनों जगह भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है,भाजपा की नीयत ठीक हो तो 2-4 दिन में 341 में संशोधन कर आरक्षण दे सकती है। उन्होंने कहा कि निषाद-कश्यप-बिन्द परजूनिया समाज नहीं,169 सीटों पर 40 हजार से 1.20 लाख वोटबैंक है।निषाद कटपीस नहीं थानवाली जाति है।

        श्री निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने वायदे के अनुसार 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण एवं निषाद मछुआरों का परम्परागत अधिकार नहीं दिया तो 2022 में भाजपा को सबक सिखाया जायेगा। अब वादा नहीं,अनुसूचित जाति आरक्षण का राजपत्र व शासनादेश चाहिए उन्होंने कहा कि हम महर्षि वेदव्यास महर्षि वाल्मीकि वीरांगना फूलन देवी के वंशज हैं हम संघर्ष के आदी हैं उन्होंने लाखों की संख्या में उमड़े जनसैलाब को इतनी भारी बारिश और तूफान आंधी के बीच भी डटे रहने के लिए धन्यवाद दिया और पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जनसभा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी


लौटन राम निषाद युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संतोष साहनी अंबेडकरनगर और आजमगढ़ जनपद के जिला अध्यक्ष जैश राम निषाद और ओम प्रकाश निषाद प्रदेश महासचिव सूर्यपाल निषाद राष्ट्रीय महासचिव श्री राम वर्मा फुल टाइमर राजाराम निषाद दयाराम निशांत महिला विंग की जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव दिलीप निषाद विधानसभा अध्यक्ष श्याम जी निषाद टीपू सुल्तान आदि लोग उपस्थित रहे ।सभा का संचालन दुर्गा निषाद ने किया ।

          निषाद ने बताया कि मझवार, तुरैहा, गोड़, बेलदार आदि राष्ट्रपति की प्रथम अधिसूचना जो 10 अगस्त, 1950 को जारी की गयी, उसमें अनुसूचित जाति में शामिल किया गया। उन्होंने इन जातियों को परिभाषित कर मल्लाह, केवट, मांझी, बियार, धीमर, धीवर, तुरहा, गोड़िया, रायकवार, कहार, बाथम आदि को अनुसूचित जाति का आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि भाजपा ने वायदा खिलाफी किया तो विधान सभा चुनाव 2022 में निषाद समाज भाजपा को हराने का काम करेगा। जब से उ.प्र. में भाजपा की सरकार बनी है, निषाद समाज के परम्परागत पुश्तैनी पेशों को माफियाओं के हाथों नीलाम किया जा रहा है। मत्स्य पालन व बालू खनन के पेशों पर माफियाओं का एकछत्र राज कायम है। उ.प्र., बिहार, मध्य प्रदेश, झारखण्ड की


सरकारों ने मल्लाह, केवट, बिन्द, धीवर, धीमर, कहार, गोड़िया, तुरहा, बाथम, रायकवार, राजभर, कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र को भेजा है। परन्तु केन्द्र सरकार ने गम्भीरता से नहीं लिया। आरक्षण नहीं तो मिशन 2022 में वीआईपी का भाजपा से गठबंधन नहीं। उन्होंने सेन्सस 2021 में जातिवार जनगणना व अनुच्छेद-15(4), 16(4) के तहत ओ.बी.सी. को कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, पदोन्नति व निजी क्षेत्र के उपक्रमों में समानुपातिक आरक्षण कोटा की मांग की। *सेन्सस-2021 में जातिगत जनगणना की बात करते हुए कहा कि जब पेड़ों, जानवरों व हिजड़ों की जनगणना करायी जाती है तो पिछड़ों और अगड़ों की क्यों नहीं?* कास्ट व क्लास सेन्सस हो जाएगा तो दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।


थाना अंतर्गत गानेपुर मार्ग पर हाजीपुर गांव के पास रविवार को सायं चार वजे वाइक सवार लुटेरे ने गानेपुर निवासिनी शशि पाल पुत्री सन्तराम पाल के गले से सोने की चेन छीन लिया तक वह हल्ला गुहार लगाती तब तक चेनस्नेचर चेन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मालीपुर राजीव श्रीवास्तव ने काफी हाथ पांव मारा लेकिन पुलिस लुटेरे को दबोचने में नाकाम रही। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लुटेरे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और शीघ्र ही उसे दबोच कर घटना का पर्दाफाश किया जायेगा।



लखनऊ। बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने रविवार को सपा की सदस्यता ले ली। आरएस कुशवाहा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली। वहीं दो अन्य बीएसपी नेता भी सपा में शामिल हुए हैं।


लखीमपुर खीरी। लखीमपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार आशीष मिश्रा को रिहा करने की मांग करते हुए लखनऊ में रविवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को रिहा करने के लिए जमकर नारेबाजी की।


लखनऊ। कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित अफसरों को टीम-9 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिजनों के हित संरक्षण के लिए केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से संवेदनशीलता के साथ अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में परिजनों को अब राहत व सहयोग स्वरूप 50 हजार की राशि भी प्रदान की जाएगी।


पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने देसी बम से हमला किया। इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं। पूरे क्षेत्र में आक्रोश।


बहराइच। बहराइच जिले में आज रविवार सुबह झिंगहा घाट स्थित सरयू नदी में 2 मासूम लापता बच्चों का शव पाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों बच्चे शनिवार शाम से लापता थे। बताया जा रहा है कि अंधविश्वास में कई गई दोनों मासूमो की हत्या।


प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में बीजेपी नेता पर दबंग ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिगरेट के धुंए को लेकर हुई बहस में पप्पू शुक्ल नाम के दबंग ने बीजेपी नेता शुभम त्रिपाठी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी अंकित दास सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इन तीनों की पुलिस रिमांड पूरी हो गई थी। एसआईटी अब तीन अक्टूबर को तिकोनियां में गाड़ी से किसानों को रौंदने के मामले की पड़ताल को आगे बढ़ा रही है।


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछड़े साढ़े चार साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है क्योंकि हमने पहले ही दिन संदेश दे दिया था कि दंगा करने वालों की सात पीढ़ियां उनकी हरकतों की भरपाई करती रहेंगी।


लखनऊ। अखिलेश का पलटवार यूपी के विकास के लिए भाजपा को हटाना जरूरी, योगी नहीं 'योग्य' सरकार चाहिए।


No comments: