Breaking

Sunday, October 17, 2021

अम्बेडकरनगर। जिला अस्पताल में दो दिन से एन्टीस्नेक की दवा नहीं


मायूस होकर लौट रहे सर्पदंश के शिकार पीड़ित

अम्बेडकरनगर। जिला अस्पताल में दो दिन से एंटीस्नेक वेनम का अभाव है। इससे सर्पदंश के शिकार होकर पहुंच रहे मरीजों को रेफर करना पड़ रहा है। इससे एक तरफ जहां मरीजों को समय से उपचार नहीं मिल पा रहा है, वहीं काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा नागरिकों ने जिला अस्पताल में अंबेडकरनगर स्थित जिला अस्पताल में एंटीस्नेक वेनम न होने से पीड़ितों की बढ़ीं मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा हैं। नागरिकों ने जिलाा अस्पताल में एंटीस्नेक वेनम इंजेक्शन खत्म होने पर नाराजगी भी जताई है।


जिला अस्पताल में शनिवार से ही एंटी स्नेक वेनम खत्म है। इससे जिला अस्पताल पहुंचने वाले सर्पदंश के शिकार मरीजों को अयोध्या रेफर करना पड़ रहा है। दो दिनों से इंजेक्शन खत्म होने के चलते 15 से अधिक सर्पदंश के शिकार पीड़ितों को मायूस होकर लौटना पड़ा। नागरिकों ने जिला अस्पताल में एंटीरैबीज इंजेक्शन न होने पर नाराजगी भी जताई। कहा कि जिला अस्पताल में मरीज काफी उम्मीद लेकर आते हैं, जब जिला अस्पताल में ही उन्हें इंजेक्शन नहीं लग पाएगा तो सीएचसी व पीएचसी पर क्या हाल होगा। रविवार को सर्पदंश का शिकार होकर अकबरपुर के राकेश कुमार ने बताया कि वह इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन यहां बताया जा रहा है कि एंटीरैबीज इंजेक्शन ही मौजूद नहीं है। इसी तरह से कई अन्य सर्पदंश के शिकार पीड़ित इंजेक्शन न लग पाने की वजह से या तो रेफर कर दिए गए, या फिर जो अपने परिवार के साथ पहुंचे थे उन्हें कहीं अन्यत्र अस्पताल में जाकर इंजेक्शन लगवाने के लिए कह दिया गया।


इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल में एंटीस्नेक वेनम इंजेक्शन खत्म हैं। इसके लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया है। एक-दो दिन में एंटीस्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस बारे में सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर एंटीरैबीज इंजेक्शन की पहुंचे अकबरपुर के राकेश कुमार ने उपलब्धता जल्द सुनिश्चित कराने का बताया कि वह इंजेक्शन लगवाने के प्रयास किया जाएगा।

No comments: