अंबेडकरनगर। लगभग 1 माह पूर्व हुई तेज बारिश से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हुए जलभराव के चलते डेंगू और मलेरिया का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसकी तरफ जिम्मेदार लोगों का ध्यान नहीं जा रहा है वहीं सफाई कर्मचारियों वह संबंधित अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है नतीजा यह हो रहा है कि लोग डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के चपेट में आने को मजबूर हो रहे हैं नगर क्षेत्र घरों के अंदर पानी रे पानी से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फल फूल रही है नगर पालिका प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।
गौरतलब है कि शाहजहांपुर नई सड़क स्थित दुकानदारों दुकानदारों को खतरा बताया जा रहा है कि पानी जमा होने के कारण डेंगू और मलेरिया होने की आशंका दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसकी तरफ नगर पालिका प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इस समस्या को लेकर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज कुमार गुप्ता से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार यह जानकारी दी गई थी नगर स्थित सहजादपुर में बने पुल के नीचे जलकुंभी जमा होने के चलते तमसा नदी का पानी का भाव बहुत ही धीमी होने के चलते घरों से पानी निकलना मुश्किल हो गया है। जिससे कि डेंगू मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है उस पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज कुमार गुप्ता का कहना था कि हमारे पास जो भी आदमी हैं वह इस समस्या का समाधान नहीं कर सकते अगर आपके पास कुछ लोग उनसे सफाई करवा ली जाए जो भी खर्चा आएगा हम वाहन कर देंगे नतीजा यह है कि जब नगर पालिका प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है तो ऐसे में कौन अपना जान जोखिम में डालेगा यह सब बातें मोबाइल फोन के द्वारा की गई ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था की बदहाली ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी है। गांवों में जल निकासी के लिए निर्मित नालियों की साफ सफाई न होने से जहां गंदगी फैल गई है, वहीं डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी भी फैलने की आशंका बढ़ गई है। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मरथुआ सरैया, बनगांव डिहवां, यर्की, विकासखंड के ग्राम सभा आदमपुर तिंदौली के बबलू सिंह ने बताया कि बीते 3 माह से ग्राम सभा में नालियों की सफाई न होने के चलते नालियां पूरी तरह से बंद बजा रही है जिसमें खतरनाक डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियों का उत्पन्न होना स्वाभाविक है यहीं के निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत फोन द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटे लाल यादव से की गई लेकिन या तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था यावल जा रही थी तो रिसीव नहीं हो रहा था इस अवस्था में ग्रामसभा वासी खतरनाक बीमारियों से जूझने को मजबूर हैं इसी ग्राम सभा में कई ग्रामीण ऐसे भी हैं जो इस समय मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। और भी कई ऐसे ग्राम सभा हैं। जहां नालियों की साफ सफाई नियमित तौर पर नहीं की जा रही है। नालियां साफ सफाई के अभाव में चोक पड़ी हैं। ऐसे में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की नालियों में न तो दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है और न ही एंटी लार्वा की जरूरत महसूस की जा रही है। मरथुआ सरैया के ओमप्रकाश त्रिपाठी, नरेंद्र बहादुर सिंह, बनगांव के अनिल सिंह, आज्ञाराम, शिवपूजन वर्मा व आमदपुर तिंदौली के विदित चतुर्वेदी का कहना है कि गांवों में गंदगी से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नालियों की साफ सफाई न होने से डेंगू व मलेरिया भी फैलने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने अविलंब एंटी लार्वा के साथ नालियों की सफाई कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment