अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के पंचम दास कुटी इनौना से बस्तीपुर जाने वाले मार्ग पर सड़क टूटने के चलते इन दिनों पैदल चलना दुश्वार हो गया है । इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माण होना। इस सड़क की लंबाई लगभग साढ़े 6 किमी सड़क का निर्माण 24 मार्च 2021 से प्रारंभ हो गया है ।
जिससे पैदल चलना दुश्वार हो गया है। सड़क पर बने गड्ढे में आए दिन कोई न कोई गिरकर घायल हो रहा है।
गौरतलब है कि इस मार्ग से भीटी मुख्यालय सहित जनपद मुख्यालय को समंथा, तेजापुर, गोविंदा पुर, टेमा, समर सिंह पुर , बस्तीपुर, रामबाबा, लोहझरा, बासूपुर बनियानी , रुदऊपुर, चंदापुर सहित दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों का
प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है । यही नहीं तहसील मुख्यालय स्थित इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज में हजारों स्कूली छात्र व छात्राएं इसी मार्ग से प्रतिदिन स्कूल जाती हैं। सड़क पर बने गड्ढे में गिर कर रोज स्कूली छात्र सहित राहगीर घायल हो रहे हैं ।
ये भी पढ़े:
अम्बेडकरनगर। आलापुर में पुल पर रेलिंग टूटने से कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं लोग कई बार मांग के बावजूद नहीं ध्यान दे रहा है सिंचाई विभाग।
बता दें कि रामनगर जहांगीरगंज मुख्य मार्ग से सितारा होकर न्योरी जाने वाली प्रधानमंत्री रोड लगभग 9 किलोमीटर से अधिक की दूरी को तय करते हैं लोग इस रोड से वाहनों का काफी आना-जाना रहता है लेकिन सहिजना हमजापुर के निकट जहांगीरगंज रजवाहा पर चौड़े पुल का निर्माण में हुआ था। लेकिन विगत वर्षों एक बड़े वाहन से टकरा जाने के कारण रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी। जबकि कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से भी की गई लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भरना पड़ा रहा है। राहगीरों का कहना है कि आएदिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो जाता है। पूर्व में शीतलहर में कई लोग मोटरसाइकिल आदि से गिरकर चोटिल हो चुके हैं। पुल पर रेलिंग बनाए जाने की मांग लंबे अरसे से ग्रामीण तथा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है लेकिन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि फुल पर रेलिंग ना बनने से नहर में गिर कर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुल पर रेलिंग बनाए जाने की मांग इंद्रेश कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, सुनील तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने इसे अविलंब बनाए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment