अम्बेडकरनगर। जनपद में चला आम आदमी पार्टी का विशेष अभियान, आप की फ्री बिजली की बात जनता के साथ अभियान शुरू।
बताते चलें कि जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा
ने बताया की जिले में इस अभियान को चलाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर को 'फ्री बिजली की बात जनता के साथ' अभियान की शुरुआत जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर से प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने थी। उन्होंने जनसभा के माध्यम से इस मुद्दे पर जनता की राय जानी और 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली सहित बकाया बिल माफ करने की अरविंद केजरीवाल की गारंटी वाला कार्ड नागरिकों से भरवाया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी का यह अभियान जिले के में चल रहा है। पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस अभियान के जरिए लोगों को गारंटी कार्ड भरवा कर दे रहे हैं,
जिसमें हम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से जनता को यह गारंटी दे रहे है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हम जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली, साथ ही किसानों को मुफ्त बिजली देने के साथ बकाया बिजली बिल भी माफ करने का काम करेंगे। अभियान की शुरुआत काफी उत्साहजनक रही। 'फ्री बिजली की बात जनता के साथ' अभियान की सफल शुरुआत ने 2022 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का संकेत दे दिया है । जनता के इस उत्साह को पूरे जिले में लेकर जाएंगे। विश्वास है कि इसी तरह मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर हमें जिले भर में जनता का प्यार और उसका साथ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment