Breaking

Monday, November 1, 2021

अम्बेडकरनगर। जिले के विभिन्न स्थानों से लिए गए 8 नमूने जांच के लिए भेजे गए

अम्बेडकरनगर।  उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश व जिलाधिकारी अंबेडकरनगर के निर्देशानुसार पूरे जनपद में दीपावली पर के अवसर के पहले पूरे जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों का चेकिंग अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया गया और संबंधित दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ व मिठाई की ही बिक्री की जाए।


साथ ही निर्देश दिया गया है कि यदि कोई भी दुकानदार मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री करते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में अभिहित अधिकारी राजवंश श्रीवास्तव तथा के०के० उपाध्याय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंबेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा पूरे जिले में मिलावटी पदार्थों की चेकिंग की गई।जिसमें विभिन्न स्थानों से 8 नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए।

अम्बेडकरनगर।  उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश व जिलाधिकारी अंबेडकरनगर के निर्देशानुसार पूरे जनपद में दीपावली पर के अवसर के पहले पूरे जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों का चेकिंग अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया गया और संबंधित दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ व मिठाई की ही बिक्री की जाए। खाद्य सुरक्षा की टीम ने कचहरी रोड अकबरपुर में दुध विक्रेता अजय यादव की दुकान से मिश्रित दूध का नमूना लिया व वही पास में ही टाण्डा रोड बसखारी पर के. डी. नमकीन की निर्माण इकाई से नमकीन का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया तथा मौके पर ही 21 पैकेट नमकीन सीज कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में देते हुए यह


निर्देश दिया कि जबतक इस जांच की रिपोर्ट न मिल जाय तब तक इसकी बिक्री न कि जाए। खाद्य सुरक्षा की टीम ने वहां से आगे बढ़ कर बसखारी के नई बाजार में, बंगाली मिष्ठान से डोडा बर्फी का नमूना लिया व बसखारी में ही, जय अम्बे स्वीट से डोडा बर्फी का नमूना, हर्ष स्वीट्स के यहां से मिल्ककेक का नमूना तथा सना स्वीट हाउस से खोया का नमूना संग्रहित कर जांच भेजा गया। साथ ही अशरफपुर किछौछा में मनीष की किराना की दुकान से सास का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया तथा मौके पर ही 7 बोतल सास को सीज कर विक्रेता के सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। टीम ने आगे बढ़ कर अछती बाजार में सुग्रीव कुमार के स्पेलर की दुकान से सरसों तेल का नमूना संग्रहित पर जांच हेतु भेजा गया तथा मौके पर ही 25 लीटर सरसों का तेल सीज कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। इस मौके पर टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर पांडे , गुलाब चंद गुप्ता,हंसराज प्रसाद , अखिलेश मौर्या व चित्रसेन मौजूद रहे।

No comments: