अम्बेडकरनगर। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (SVEEP)के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमे पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की विकलांगता के प्रकार सहित मतदेय स्थलबार मैपिंग और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के अघतन डाटा का
रखरखाव सुनिश्चित कराने के लिए तेजी लाई जाए। ऐसे पीडब्ल्यूडी जो पंजीकृत नहीं है उन सभी को चिन्हित करते हुए उन्हें निर्वाचक नियमावली में पंजीकरण की सुविधा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों को एक सक्रिय बाधा मुक्त वातावरण बनाना जिसमें सुलभ मतदान केंद्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल हो। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पीडब्ल्यूडी की कुशल और प्रभावी भागीदारी के संबंध में आयोग /मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत विभिन्न निर्देशों को पालन करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित हुए।

No comments:
Post a Comment