Breaking

Friday, October 29, 2021

अम्बेडकरनगर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के लिए की गई जरूरी बैठक

अम्बेडकरनगर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को" राष्ट्रीय अखंडता दिवस" के रुप में मनाए जाने के संबंध में तैयारीयों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में मौजूद सभी को निर्देशित किया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर को जिले में कार्यक्रम जहां कहीं भी आयोजित की जाए उनमें सामाजिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य संबंधित प्रोटोकाल को समुचित रूप से पालन कराया जाए। 


 जिलाधिकारी महोदय ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश दिनांक 28 अक्टूबर 2021 में उल्लेख है कि इस वर्ष हम आजादी के 75 वे वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती दिनांक 31अक्टूबर को पूर्व की भांति" राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में अत्यंत भव्यता के साथ गरिमा पूर्वक आयोजित किया जाएगा। साथ ही कोविड19 के पालन में आवश्यक जागरूकता के बारे में और बचाव के प्रति मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाए जाने के लिए संबंधित विभाग को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

No comments: