Breaking

Thursday, November 11, 2021

अम्बेडकरनगर। बिजली उत्पादन के लिए एनटीपीसी टाण्डा हमेशा से ही अग्रणी भूमिका में रहा है

 एनटीपीसी टांडा परियोजना विद्युत उत्पादन के लिए सदैव तत्पर।

अम्बेडकरनगर। बिजली के उत्पादन में जिले में एनटीपीसी टांडा परियोजना विद्युत उत्पादन के लिए सदैव तत्पर है। बता दें कि एनटीपीसी टाण्डा परियोजना में विद्युत उत्पादन के लिए पर्याप्त कोयला स्टॉक में उपलब्ध है। वर्तमान में उ0प्र0 सरकार की मांग के अनुरूप परियोजना के द्वितीय चरण की पाँचवीं इकाई से पूरी क्षमता से उत्पादन किया जा रहा है। उ0प्र0 पावर ग्रिड की मांग न होने के कारण कुछ यूनिटों को रिजर्व शटडाउन पर रखा गया है। प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण की अन्य इकाइयों से बिजली उत्पादन के लिए उ0प्र0 लोड डिस्पैच सेंटर (UPSLDC) की स्वीकृति प्रतीक्षित है। परियोजना की सभी इकाइयों में बिजली का उत्पादन उ0प्र0 पावर ग्रिड की मांग के अनुरूप ही किया जाता है।


उ०प्र० पावर ग्रिड के निर्देश पर 660 मेगावाट की एक इकाई 5.11.2021 को व दूसरी इकाई 7.11.2021 को ग्रिड में कम मांग होने के फलस्वरूप बंद की गई थी, जो की 10.11.2021 को पुनः चला दी गई है। परियोजना में कोयले के अभाव के कारण किसी यूनिट को बन्द नहीं किया गया है। परियोजना की जरूरत के अनुरूप निरंतर कोयले का आयात सुनिश्चित किया जा रहा है। अब एनटीपीसी टांडा कोयले की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने के लिए आयातित कोयले की आपूर्ति भी कर रहा है।

वर्तमान में कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा टांडा परियोजना से बिजली उत्पादन के संबंध में भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जो कि नितांत मनगढ़त एवं आधारहीन हैं।

No comments: