Breaking

Thursday, November 11, 2021

अम्बेडकरनगर। सड़क मरम्मत में ठेकेदार लगा रहे सरकारी धन का पलीता

अम्बेडकरनगर। टाण्डा क्षेत्र में बनाई जा रही लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इनामीपुर से रज्जीपुर तक बनाई जा रही  सड़क भ्रष्टाचार की शिकार होकर रह गई है। सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं हो रहा है एक तरफ जहां ठेकेदार द्वारा सड़क को बिना खोदकर उखाड़े ही केवल  लेपन कार्य करके शासन के धन को हजम करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह सड़क हाट मिक्स प्लांट से बनना है विभागीय उदासीनता के ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं।

      टांडा के इनामीपुर नहर से रज्जीपुर तक 2 करोड़ 82 लाख की लागत से 5 किलोमीटर सड़क का हाटमिक्स प्लांट से निर्माण होना है। जबकि यह सड़क लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाया जाना है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड ) द्वारा  राज बहादुर क्रांसट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। पुरानी सड़क को बिना खोदे ही ऊपर लेपन कर दिया गया है। मानक को ताक पर रखकर ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से दोयम दर्जे की घटिया सड़क बनाई जा रही है जिसे देखने न तो अवर अभियंता, न ही सहायक अभियंता और न ही अधिशाषी अभियंता ही दिखाई पड़ रहे हैं। जिससे ठेकेदार पूरी तरह बेलगाम है । आस पास के ग्रामीण लक्ष्मण प्रसाद ,गोविंद वर्मा ,महादेव, रामकृपाल, बैजनाथ , रामतीरथ और जवाहरलाल आदि का कहना था कि पुरानी सड़क को बिना खोदे ही पुरानी सड़क के ऊपर डामर लगाया जा रहा है मानक विपरीत बन रहा यह सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पाएगा उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी इस सड़क को देखने की अभी तक जहमत नहीं उठाए हैं ऐसे में यह सड़क कितना टिकाऊ होगा इसे आसानी से समझा जा सकता है ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे इस सड़क की जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की हैj

No comments: