Breaking

Saturday, November 13, 2021

अम्बेडकरनगर। विधिक साक्षरता सप्ताह का हुआ आयोजन

अम्बेडकरनगर। बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में कटेहरी ब्लॉक परिसर में विधिक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया।  बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने अपनी मुख्य सहयोगियों स्वर्ण लता सिंह, राम जानकी और इंद्रावती के साथ मिलकर विधिक सेवा साक्षरता शिविर के अंतर्गत लगभग 10 कार्यकर्ताओं को पूर्व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख के हाथों वितरण करवाया और स्वयं तथा मुख्य सेविकाओं ने मिलकर 7 माह से 3 वर्ष के लगभग 15 बच्चों को 1 किलो दलिया, 1 किलो दाल और 455 ग्राम तेल तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे को आधा किलो दाल, आधा किलो दलिया दिया गया। इस श्रेणी के 16 बच्चे आए थे।


इसी प्रकार 4 अति कुपोषित बच्चों को डेढ़ किलो दलिया, 2 किलो चना की दाल और 455 ग्राम सेन दिया गया तथा चार गर्भवती और 06 धात्री महिला को 1 किलो चना की दाल ,डेढ़ किलो दलिया और 455 ग्राम तेल वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने उपस्थित जन समुदाय के सामने जीवन के 1000 दिन अर्थात गर्भ के दिन से जन्म के 2 साल तक के समय को गोल्डन समय कहा और बताया कि यदि इस समय स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में ध्यान कर लिया जाए तो निश्चित तौर पर हम मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को रोक सकते हैं। सीडीपीओ ने बताया की गर्भवती माताएं इस समय अतिरिक्त आहार के साथ सतरंगी भोजन करें और आयरन, फोलिक ,एसिड की गोली को भी नियमित रूप से सेवन करें तथा मौसम के अनुरूप साग

सब्जियों का सेवन भी करें तो अपने स्वास्थ की रक्षा कर सकती हैं ।सीडीपीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक श्री गौतम कुमार मिश्रा के सहयोग से आरबीएसके के वाहन से 3 अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में जांच कराने के लिए जिला चिकित्सालय ले आए। सीडीपीओ ने यह भी बताया कि कल ब्लाक भीटी में विधिक साक्षरता सप्ताह के समापन का प्रोग्राम किया जाएगा

No comments: