Breaking

Tuesday, November 16, 2021

अम्बेडकरनगर। अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अम्बेडकरनगर। अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़। दो अलग अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार। 


अम्बेडकरनगर। मालीपुर व जलालपुर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने मिल कर कई दिनों से फरार चल रहे 25000 रुपये का इनामी अभियुक्त शेर बहादुर यादव उर्फ मोनू यादव को आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया कर लिया।

गौरतलब है कि मुखबिर की सूचना पर थाना जलालापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थाने में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-208/21 धारा 307, 506 भा0द0वि0 में वाँछित अभियुक्त मोटरसाइकिल से मालीपुर की तरफ जा रहें है जलालपुर पुलिसटीम द्वारा तत्काल अभियुक्तों का पीछा करते हुये कन्ट्रोल रूम को सूचित किया गया कन्ट्रोलरूम द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारी को तत्काल चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष मालीपुर द्वारा जलालपुर से सुरुहुरपुर पर चेकिंग लगा दी गयी। जलालपुर की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को आते देखा पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति दूसरी तरफ भागने लगे। मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में होने के कारण दोनों फिसलकर गिर गये जिससे पीछे बैठा व्यक्ति अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गया व दूसरे व्यक्ति शेर बहादुर द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिससे अभियुक्त शेर बहादुर के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु सी0एच0सी0 जलालपुर भेजा गया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए व फरार अभियुक्त पर 25-25 हजार रुपये के इनाम रखे गए थे। साथ ही पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शेर बहादुर यादव उर्फ मोनू यादव पर लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

अभियुक्त शेर बहादुर यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र भगौती प्रसाद निवासी पिपरी थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर

एक अदद 315 बोर तमन्चा, एक अदद खोखा कारतूस, दो अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल बजाज पल्सर यू0पी0 45 ए0डी0 7735 आपराधिक इतिहास शेरबहादुर उर्फ मोनू यादव मु0अ0सं0-218/19 धारा 323, 504, 506, 325 भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर। मु0अ0सं0-256/19 धारा-504, 506  भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर। मु0अ0सं0-259/19 धारा 147, 148, 302, 427, 34  भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर। मु0अ0सं0-105/16 धारा 392 भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर। मु0अ0सं0-151/19 धारा  3/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।मु0अ0सं0-130/16 धारा 394, 411  भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर। मु0अ0सं0-183/16 धारा 392, 411 भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा थाना जलालपुर उ0नि0 सैफुल्लाखान थाना जलालपुर, थानाध्यक्ष राजीव कुमार थाना मालीपुर, का0 इन्द्रभान यादव थाना मालीपुर, का0 राघवेन्द्र यादव थाना मालीपुर, का0 राजकुमार थाना मालीपुर, का0 सरना यादव थाना मालीपुर, का0 बृजेश कुमार थाना मालीपुर 



अम्बेडकरनगर। जनपद पुलिस ने आज बड़ी कामयाबी हासिल की है जिले की अलीगंज पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोरखपुर जनपद का शातिर अपराधी योगेंद्र चौहान जख्मी हुआ है। योगेंद्र चौहान के पैर में गोली लगी है पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है बता दें कि अलीगंज थाना थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज अपने हमराह सिपाहियों के साथ संम्हरिया बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे उसी समय एक संदिग्ध युवक बाइक से आ रहा था पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और बैरियर तोड़कर भागने लगा पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा उस बदमाश ने थानाध्यक्ष को निशाना बनाकर फायरिंग किया लेकिन वह बाल बाल बच गए आगे रोड के किनारे रखें गिट्टी के ढेर पर बदमाश योगेंद्र चौहान भागने के चक्कर में गिर पड़ा जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग करना शुरू कर दिया बदमाश योगेंद्र चौहान के बाएं पैर में गोली लग गई फिर पुलिस टीम ने उसे पहुंचकर हिरासत में ले लिया तथा अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाश योगेंद्र चौहान निवासी पूरनहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर के विरुद्ध गोरखपुर समेत अन्य जनपदों में 17 मुकदमे पंजीकृत हैं। 

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के उपर गोरखपुर समेत कई अन्य जनपदों में आपराधिक मामले दर्ज किये गए हैं।

 आपराधिक मामले योगेंद्र चौहान उर्फ योगी के ऊपर गोरखपुर में मु0अ0सं0-78/16 धारा 392, 411, 216, 120बी, भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0-80/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0-06/16 धारा 392, 411 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0-38/11 धारा 323, 504, 506, भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0-04/16 धारा 392, 411 भादवि थाना उरुवा बाजारपुर जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0-86/16 धारा 395, 397,  411, भादवि व 7सी0एल0ए0 एक्ट थाना खजनी जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0-318/16 धारा 392, 411, भादवि थाना घनघटा जनपद सन्तकबीरनगर, मु0अ0सं0-204/16 धारा 393, 307, भादवि थाना घनघटा जनपद सन्तकबीरनगर, मु0अ0सं0-05/16 धारा 392, 411, भादवि थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0-38/16 धारा 392, 411  भादवि थाना शाहगांव जनपद गोरखपुर,  मु0अ0सं0 240/16 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0-26/16 धारा 392, 411 भादवि थाना बांसगाँव जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0-59/21 धारा 307, 504, 506, 419, 420, 467, 468, 471,  भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, मु0अ0सं0-60/21 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, मु0अ0सं0-61/21 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है।

No comments: