Breaking

Sunday, November 21, 2021

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी ने दिया वेतन काटने का निर्देश

अम्बेडकरनगर।शासन के निर्देशानुसार व जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पंजीकरण हेतु विशेष अभियान के तहत जलालपुर ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न स्थानों के उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर वाजिदपुर जलालपुर, प्राथमिक विद्यालय नगर पालिका जलालपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर तथा नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर में पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर ऐसे पात्र व्यक्तियों (पुरुष/ महिला)


जिनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है और दिनांक 01/01 2022 को 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनके नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरन उपस्थित बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी लिया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में उपस्थित बीएलओ अनीता वर्मा तथा सुपरवाइजर चित्रसेन सिंह द्वारा पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरती गई। जिसके कारण नाराज जिलाधिकारी द्वारा अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का आदेश संबंधित को दिया गया। निरीक्षण के दौरान यहां पर एक भी नए फॉर्म नहीं मिले। मौके पर पदाधिकारी संगीता यादव अनुपस्थित पाई गई। जिसके कारण से इनका भी अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का

आदेश संबंधित को दिया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में कुल 15 फॉर्म मिले। प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में उपस्थित बीएलओ संतोष कुमार वर्मा के अच्छे कार्य की प्रशंसा जिलाधिकारी द्वारा की गई। वहां पर कुल 22 फॉर्म मिले। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर में बीएलओ माधुरी वर्मा द्वारा प्रशंसनीय कार्य करते हुए सबसे ज्यादा 33 फॉर्म एकत्र किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसा की गई। बाकी बीएलओ का कार्य सामान्य रहा। निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि

जो भी फॉर्म एकत्र हुए हैं उन सभी फॉर्म को आज ही तहसील में अवश्य जमा हो जाना चाहिए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि सभी बीएलओ क्षेत्र में जा जाकर पता करें कि किस का फॉर्म जमा नहीं है उसका फॉर्म जमा कराएं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

No comments: