Breaking

Monday, November 22, 2021

अम्बेडकरनगर। वाहन की टक्कर से सिपाही की मौत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। रविवार रात में सड़क दुर्घटना में सिपाही की हुईं मौत वाहन चालक मौके से हुआ फरार।

जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि हंसवर थाना क्षेत्र के बसखारी मार्ग पर हटवा नसीरपुर के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से एक आरक्षी की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची हंसवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरक्षी के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग समेत परिजन शोक में डूब गये। मृतक आरक्षी के परिजन के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए

शक्ति सिंह फ़ाइल फ़ोटो

मुख्यालय भेज दिया गया। जहां पर पुलिस लाइन में अधिकारियों ने मृतक आरक्षी को राजकीय सम्मान से विदाई देकर शव परिजनों को सौंप दिया। अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के निवासी शक्ति सिंह उम्र 26 वर्ष 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वर्तमान समय में शक्ति सिंह की तैनाती डायल 112 में  हंसवर थाना क्षेत्र में तैनाती थी। बीते रविवार देर रात्रि को शक्ति सिंह अकेले मोटरसाइकिल से बसखारी की तरफ जा रहे थे कि हटवा नसीरपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से शक्ति सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े रहे। किसी राहगीर की सूचना पर तत्काल हंसवर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल आरक्षी को सीएचसी बसखारी पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। परिवारीजनों ने थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही छानबीन की जा रही है।

No comments: