Breaking

Saturday, November 27, 2021

अम्बेडकरनगर। मालीपुर रेलवे ट्रैक पर मिले वृद्ध के शव की हुई शिनाख्त

अम्बेडकरनगर। मालीपुर रेलवे स्टेशन के निकट गत दिवस ट्रेन की चपेट में आकर मृत हुए वृद्ध की शिनाख्त हो गई है। बताया जाता है कि वह जलालपुर नगर के जफराबाद उस्मापुर निवासी था। शनिवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। बताते चलें कि दो दिन पहले मालीपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी थी। ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस बीच शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अली असगर ने शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की है। बताया कि मृतक उनके पिता शहादत हुसैन उम्र लगभग 70 वर्ष हैं। काफी दिनों से उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी। उनका उपचार चल रहा था।

No comments: