Breaking

Tuesday, November 23, 2021

अम्बेडकरनगर। चार दिवसीय स्थापना दिवस का हुआ आयोजन

स्थापना दिवस कब मौके पर हुआ विविध आयोजन

दौड़ में विभा तो लंबी कूद में प्रीति ने मारी बाजी

अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। 100 मीटर दौड़ में विभा ने बाजी मारी, तो लंबी कूद में प्रीति भारतीय ने बाजी मारी। 26 नवंबर तक चलने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम के पहले दिन बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में पहले दिन दौड़ लंबी कूद, ऊंची कूद समेत अन्य कई प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम से जुड़े विश्वदीपक ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में बीए तृतीय वर्ष की विभा पटेल ने जीत हासिल की, तो दूसरे स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की सलोनी तिवारी रहीं। 200 मीटर दौड़ में सलोनी तिवारी ने बाजी मारी, जबकि दूसरे स्थान पर विभा पटेल रहीं। 400 मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की प्रज्ञा यादव ने बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रिंकी यादव को पीछे छोड़ा। लंबी कूद में वीए द्वितीय वर्ष की प्रीति भारती ने जीत दर्ज की, तो बीए प्रथम वर्ष की रंगीता विश्वकर्मा को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इससे पहल कार्यक्रम का शुभारंभ अकबरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर किया। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से न सिर्फ मानसिक, बल्कि शारीरिक विकास भी होता है। ऐसे में हारजीत की परवाह किए बगैर ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। प्राचार्या डा. सुचिता पाण्डेय ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि चार दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। अंतिम दिन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान डा. अपर्णा मिश्र, डा. अर्चना पाठक, डा. सत्यप्रकाश त्रिपाठी, डा. मंगल पाण्डेय, अभिनव श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, विजय तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, अनिल आदि मौजूद रहे।

Various events took place on the occasion of foundation day


 Vibha in the race, Preeti won the long jump


 Ambedkar Nagar.  On the occasion of foundation day of BNKB PG College, Akbarpur Nagar, the four-day program started on Tuesday.  Earlier various types of sports competitions were also organized.  In the 100 meters race, Vibha won, while in the long jump, Preeti Bharti won.  On the first day of the foundation day program, which lasted till 26 November, various sports competitions including running, long jump, high jump were held on the first day at BNKB PG College, Akbarpur.  Vishwadeepak associated with the program said that in the 100 meters race, BA third year's Vibha Patel won, while BA first year's Saloni Tiwari stood second.  Saloni Tiwari won the 200 meters race, while Vibha Patel stood second.  In 400 meters race, Pragya Yadav of BA second year beat Rinki Yadav of BA first year.  In long jump, Preeti Bharti of VA second year won, while Rangita Vishwakarma of BA first year had to settle for second place.  With this, the program was inaugurated by Akbarpur Municipal Council President Sarita Gupta by garlanding and lighting the picture of Mother Saraswati.  Encouraging the participants, he said that by participating in such competitions, not only mental but physical development also takes place.  In such a situation, regardless of defeat, one should participate in such competitions with great enthusiasm.  Principal Dr. Suchita Pandey threw light on the glorious history of the college in detail.  The four-day long program will also have a variety of cultural programs, he said.  The winners will be awarded on the last day.  During this, Dr. Aparna Mishra, Dr. Archana Pathak, Dr. Satyaprakash Tripathi, Dr. Mangal Pandey, Abhinav Srivastava, Vivek Tiwari, Vijay Tiwari, Manoj Srivastava, Anil etc. were present.


No comments: