Breaking

Friday, November 19, 2021

अम्बेडकरनगर। मारपीट मामले में माँ बेटे पर मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के महमूदपुर रामदीन सिंह में  मां बेटे ने मिलकर अपने पिता समेत दो अन्य लोगों की पिटाई कर दी। पिटाई में पिता समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। घायल पिता ने थाने पहुंच कर तहरीर देकर शिकायत में बताया कि मैं और मेरा भतीजा व उसका पुत्र एक शादी से लौट रहे थे कि आरोप है कि रास्ते में ही मायाराम का पुत्र अमरनाथ तथा पत्नी सरोजा देवी गाली गलौज देने लगे। मायाराम के विरोध करने पर मां बेटे ने मायाराम की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि घायल के प्रार्थना पत्र पर मां बेटे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


 गौरतलब है कि बसखारी थाना क्षेत्र के महमूदपुर रामदीन सिंह निवासी मायाराम पुत्र रिखराज बीते 17 नवंबर की रात को गांव के ही अंबेश के यहां शादी के कार्यक्रम में शरीक होने गए थे।  मायाराम अपने भतीजे सूरजभान तथा उसके लड़के अनुराग के साथ देर रात को शादी के कार्यक्रम से घर वापस आ रहे थे। आरोप है कि रास्ते में ही मायाराम का पुत्र अमरनाथ तथा पत्नी सरोजा देवी गाली गलौज देने लगे। मायाराम के विरोध करने पर मां बेटे ने मायाराम की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद बीच-बचाव कर रहे सूरजभान तथा उनके बेटे अनुराग को भी आरोपियों ने पीट दिया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पिटाई से मायाराम का सिर फट गया जबकि दो अन्य लोग सूरजभान और उनका बेटा अनुराग भी घायल हो गये। घायल ने स्थानीय थाने पर बेटे व पत्नी के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि घायल के प्रार्थना पत्र पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

No comments: