Breaking

Friday, November 19, 2021

अम्बेडकरनगर। दिनदहाड़े चिकित्सक को किया अगवा किसी तरह बच सकी जान

अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर को कुछ बदमाशों में किया अपहरण। दिनदहाड़े हुई घटना से मचा हंगामा। बताते चलें कि एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में कुछ बदमाशों ने घुसकर तोड़फोड़ की। तथा अस्पताल स्टाफ को एक कमरे में बंधक बनाकर चिकित्सक का अपहरण कर लिया। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर अयोध्या जिले के नंसा बाजार में कार सहित चालक को पकड़कर चिकित्सक को मुक्त करा लिया। पकड़े गये व्यक्ति व इनोवा कार को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। 

इसी क्लीनिक में हुईं तोडफ़ोड़


गौरतलब है कि भीटी थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बे का है। थानाक्षेत्र के गांव दिलावलपुर निवासी डॉ रत्नाकर भीटी कस्बे के गोसाईगंज मार्ग पर डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते हैं। शुक्रवार को अपराहन करीब चार बजे वह अपने क्लीनिक में कामकाज निपटा रहे थे। जबकि अस्पताल स्टाफ अपने कक्षों में काम में व्यस्त था। इस बीच हाथ में डंडा लेकर कार सवार लोग पहुंचे। तथा चिकित्सक के केविन में घुसकर ऊंची आवाज में बातचीत शुरू कर दी। आवाज सुनकर अस्पताल स्टाफ पहुंचा तो उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए अस्पताल के कंप्यूटर, लैपटॉप, सीसीटीवी व अन्य सामानों में जमकर तोड़फोड़ की। यह देख अस्पताल स्टाफ जान बचाने के लिए एक कमरे में घुस गया। आरोपित ने अन्य लोगों को भी कमरे में बंदकर बंधक बना लिया। इससे कस्बे के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तो चिकित्सक को पकड़कर आरोपित ने कार में बैठा लिया। तथा चनहा-पिपरी मार्ग से होते हुए अयोध्या जिले के तारुन बाजार की तरफ भाग निकला। सूचना पर स्थानीय लोगों व पुलिस ने पीछा कर रास्ते में तारुन थाने के नंसा बाजार में घेरकर कार सहित चालक को पकड़ लिया। तथा चिकित्सक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। पकड़ा गया आरोपित महरुआ थानाक्षेत्र के हीडी पकड़िया का निवासी बताया गया है। निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर नही मिली है। प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। आरोपित से पूछताछ व मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।


Ambedkar Nagar.  A doctor was kidnapped among some miscreants in Bhiti police station area.  The incident created a ruckus in broad daylight.  Let us tell you that some miscreants entered and ransacked a private diagnostic center.  And kidnapped the doctor by taking the hospital staff hostage in a room.  After this incident in broad daylight, there was a stir in the market.  Police and local people laid siege and freed the doctor after catching the driver along with the car in Nansa Bazar of Ayodhya district.  The arrested person and the Innova car have been taken by the police in their custody.


 It is worth mentioning that Bhiti belongs to the local town of the police station area.  Dr Ratnakar, a resident of village Dilawalpur in Thana area, runs a diagnostic center on Gosaiganj road in Bhiti town.  On Friday, around four o'clock in the afternoon, he was completing his work in his clinic.  While the hospital staff was busy working in their rooms.  Meanwhile, the people in the car arrived with a stick in their hand.  And entering the doctor's Kevin started talking in a loud voice.  Hearing the voice, the hospital staff reached, threatening to shoot them, ransacking the computer, laptop, CCTV and other items of the hospital.  Seeing this, the hospital staff entered a room to save life.  The accused also took other people hostage by locking them in the room.  Due to this a crowd of people of the town started gathering, then after catching the doctor, the accused made him sit in the car.  And via Chanha-Pipri road he fled towards Tarun Bazar in Ayodhya district.  On information, the local people and the police chased and caught the driver along with the car by encircling him in Nansa Bazar of Tarun police station on the way.  And freed the doctor from the clutches of the kidnappers.  The arrested accused is said to be a resident of Heidi Pakdiya of Maharua police station area.  Inspector Sanjay Kumar Pandey told that Tahrir has not been found.  Prima facie it appears to be a case of money transaction.  The accused is being interrogated and the matter is being investigated.  Action will be taken on receipt of the complaint.

No comments: