Breaking

Saturday, November 20, 2021

अम्बेडकरनगर। पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार

अम्बेडकरनगर। इलाज के लिए लाया गया पुलिस अभिरक्षा से आरोपी हुआ फरार। पुलिस महकमे में मचा हड़कंप शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी से मेडिकल परीक्षण के लिए लाए गया चोरी का आरोपी शनिवार को हंसवर पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल थानाध्यक्ष को सूचना दी। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस विभाग ने चारों तरफ नाकेबंदी की लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा।         

         गौरतलब है कि हंसवर थाना क्षेत्र के नारायनपुर प्रीतमपुर निवासी अरुण कुमार पुत्र फूलचंद की दुकान से बीते 21 अगस्त को ताला तोड़कर डीजे की सामान चोरी कर ली गई थी। जिस पर अरुण कुमार ने तत्समय मनजीत पुत्र जगराम व राधेश्याम पुत्र मुन्नीलाल निवासीगण सुलेमपुर परसावां के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देकर चोरी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान अमर कुमार पुत्र राम बहोर निवासी मोहम्मद पुर साबुकपुर का नाम प्रकाश में आया तो उप निरीक्षक सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ शनिवार सुबह जाल बिछाकर हीरापुर बाजार से अमर कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी अमर कुमार के निशानदेही पर उसके पास से एक अदद एंपलीफायर व दो अदद स्पीकर भी बरामद कर लिया। आरोपी को जेल भेजने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए कांस्टेबल विकास कुमार व पीआरडी के जवान चंद प्रकाश के अभिरक्षा में सीएचसी बसखारी भेजा गया था। जहां से शातिर किस्म का आरोपी अमर कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए चारों तरफ़ नाकाबंदी शुरू कर दी, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments: