अम्बेडकरनगर। जनपद में एक माह तक चलने वाला गोविंद साहिब का ऐतिहासिक मेला 13 दिसंबर को पूरे विधि-विधान से गोविंद दशमी स्नान के साथ शुरू होगा। पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेले में कई जनपदों आजमगढ़ वाराणसी बलिया संत कबीर नगर गोरखपुर सुल्तानपुर आदि जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जिसको लेकर प्रशासन तहसील आलापुर ने कमर कस ली है। मेला की व्यवस्था तहसील प्रशासन के साथ-साथ जिला पंचायत अम्बेडकरनगर प्रमुख रूप से संचालित करता है ।
ऐतिहासिक धरोहर गोविंद साहब मठ |
मेला शुभारंभ को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने में जिला पंचायत अम्बेडकरनगर तथा आलापुर तहसील प्रशासन ने शुरू कर दी है। एक माह तक चलने वाले पूर्वांचल का ऐतिहासिक मेले में कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए तहसील प्रशासन इसका विशेष ध्यान रख रहा है। मेले के पहले दिन गोविंद दशमी के मौके पर संत बाबा गोविंद साहिब की तपोस्थली पर हजारों श्रद्धालु जुटेंगे। श्रद्धालु गोविंद सरोवर में स्नान करने के साथ ही तपोस्थली पर पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन करेंगे तथा प्रसाद में खिचड़ी चढ़ाते है। उप जिलाधिकारी आलापुर की मानें तो पूर्वांचल का ऐतिहासिक गोविंद साहब मेला संपन्न कराने के लिए प्रशासन अपने स्तर से सभी जरूरी तैयारियों में लगा हुआ है जल्द ही अलग-अलग लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा ने भी मेले के सफल आयोजन के लिए स्थानीय थाना कटका को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मेला भले ही 13 दिसंबर से शुरू हो लेकिन बुलंदशहर के जिले की पन्नालाल सुभाष चंद्र खजला की मशहूर दुकान मेले में आ चुकी है। साथ ही पूर्वांचल के कई जनपदों से यहां खजला व्यापारी एक सप्ताह पहले से ही आकर टेंट आदि लगने शुरू हो गए है। इनमें बनारस, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर व बलिया के अलावा जिले से भी बड़ी संख्या में खजले की दुकानें सजती है। कई बड़े थिएटर, आदि मनोरंजन के टेंट लगते हैं। मेले में घोड़े समेत कई अन्य मवेशीयो की भी बिक्री के लिए पहुंचते है। लाल गन्ने की बिक्री के लिए भी व्यापारी फर्नीचर की दुकानें हाथी घोड़ा भैंस आदि के व्यापारी भी अपने पशुओं को लेकर मेले में पहुंचते हैं जो मेले में आकर्षण का केंद्र होता है।
Ambedkar Nagar. The historical fair of Govind Sahib, which lasted for a month in the district, will start with full rituals on the 13th of December with Govind Dashami bath. In the historical fair of Purvanchal, thousands of devotees reach from many districts, Azamgarh, Varanasi, Ballia, Sant Kabir Nagar, Gorakhpur, Sultanpur, etc. Districts, for which the administration Tehsil Alapur has geared up. Along with the Tehsil administration, the administration of the fair is mainly conducted by the District Panchayat Ambedkar Nagar.
District Panchayat Ambedkar Nagar and Alapur tehsil administration has started in completing all the necessary preparations for the launch of the fair. The Tehsil administration is taking special care of this, so that there is no disorder in the historical fair of Purvanchal, which lasts for one month. On the first day of the fair, on the occasion of Govind Dashami, thousands of devotees will gather at the shrine of Sant Baba Govind Sahib. Devotees will take a bath in Govind Sarovar and offer prayers at Taposthali with full rituals and offer khichdi in the prasad. According to the Deputy District Magistrate Alapur, the administration is engaged in all the necessary preparations from its level to conduct the historic Govind Saheb Mela of Purvanchal, soon different people will be entrusted with it. Circle Officer Jagdish Lal Tamta has also given necessary directions to the local police station Katka for the successful organization of the fair. The fair may start from December 13, but the famous shop of Pannalal Subhash Chandra Khajla of Bulandshahr district has come to the fair. Along with this, Khajla traders from many districts of Purvanchal have started setting up tents etc. In these, apart from Banaras, Azamgarh, Jaunpur, Ghazipur and Ballia, a large number of Khajle shops are decorated in the district. Many large theatres, etc. have entertainment tents. In the fair, many other cattle including horses also reach for sale. Even for the sale of red sugarcane, traders of furniture shops, elephants, horses, buffaloes etc. also reach the fair with their animals, which is the center of attraction in the fair.
No comments:
Post a Comment