Breaking

Sunday, November 7, 2021

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी ने किया निर्वाचन नियमावली पुनरीक्षण का किया निरीक्षण

अम्बेडकरनगर।  जिला मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों में आज 07 नवंबर 2021को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पंजीकरण हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत कौमी इंटर कॉलेज टांडा, त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय टांडा, लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज मुबारकपुर टांडा, प्राथमिक विद्यालय नया भवन चिंतौरा में पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। अवगत कराना है कि विशेष अभियान की तिथियां 7 नवंबर, 13 नवंबर, 21 नवंबर एवं 27 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। ऐसे पात्र व्यक्तियों (पुरुष/ महिला) जिनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, और दिनांक 01/01 2022 को 18 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनके नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ा जा रहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी लिया गया। कौमी इंटर कॉलेज टांडा में उपस्थित बीएलओ छविलाल तथा बीएलओ शत्रुघ्न सहगल द्वारा पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरती गई। 

जिसके कारण नाराज जिलाधिकारी द्वारा अग्रिम आदेशों तक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश संबंधित को दिया गया। निरीक्षण के दौरान केवल 2 फॉर्म मिले। टी एन पी जी कॉलेज टांडा में उपस्थित बीएलओ दिलीप कुमार द्वारा पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही की गई। लापरवाही देखकर जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित कर्मचारियों का वेतन वृद्धि रोकने के साथ-साथ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश संबंधित को दिया। निरीक्षण के दौरान फॉर्म न.6 के अंतर्गत 7 फॉर्म  तथा फॉर्म न.7 के अंतर्गत 2 फॉर्म जमा मिले। उपस्थित बीएलओ ओम प्रकाश द्वारा पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरती गई। जिसके कारण जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि


जारी करने का निर्देश संबंधित को दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बीएलओ को निर्देशित किया गया कि महिलाओं को टारगेट करते हुए वोटर लिस्ट में छूटे हुए पात्र को सम्मिलित किया जाए। जिससे महिलाओं का जेंडर रेसियो  वोटर लिस्ट में बढ़ाया जा सके। इसके लिए ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, लेखपाल का सहयोग लेते हुए कार्य को गंभीरता से करना सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ घर- घर जाकर जानकारी प्राप्त करें कि किसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए।इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।

No comments: