अम्बेडकरनगर। आलापुर क्षेत्र के लालमन पुर में चल रही श्रीराम कथा साध्वी राधिका किशोरी के मुखारविंद से श्री राम कथा श्रवण करने का अवसर क्षेत्र वासियों को प्राप्त हो रहा है यह बहुत सौभाग्य की बात है उन्होंने कहा कि हमें कथा सुनने भेजो पुणे प्राप्त होगा हम अपने जीवन को धन्य कर सकते है मुख्य बातें भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने श्री राम कथा के छठवें दिन लोगों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने अपील किया कि श्री राम कथा के जीवन का सार सुनने के उपरांत अपने जीवन में जरूर उतारे।
इस अवसर पर साध्वी राधिका किशोरी ने कहा कि भरत एक ऐसे भाई थे जो अपने ज्येष्ठ भ्राता प्रभु श्रीराम को भाई के स्थान पर उन्हें अपना स्वामी मानते थे और स्वयं को उनका सेवक। उनका मानना था कि जीवन में सेवक को कभी भी अपने स्वामी की बराबरी नहीं करनी चाहिए। यही कारण था कि प्रभु राम के वनगमन के बाद तमाम प्रयासों के बावजूद भी उन्होंने अयोध्या की राज सत्ता को कदापि स्वीकार नहीं किया। उनका यह मानना था कि जीवन में जब भी कोई पद मिले चाहे वह राजपद ही क्यों न हो पद प्राप्त करने से पहले व्यक्ति को यह विचार करना चाहिए कि क्या मुझमें इस पद को प्राप्त करने की पात्रता है अथवा नहीं। अगर पात्रता नहीं है तो प्राप्त हुआ वह पद चाहे कितना ही महान क्यों न हो वह स्वयं समाप्त हो जाया करता है।
इस मौके पर मारीशस के धर्माचार्य प्रमुख राजेश पांडे जी एवं आयोजन समिति के संयोजक हनुमान दुबे का स्नेह प्राप्त हुआ इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्रसिंह ,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विशाल सिंह युवा मोर्चा के जिला मंत्री अभय सिंहमोनू ,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह , भवर नाथ विश्वकर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment