Breaking

Tuesday, December 14, 2021

अम्बेडकरनगर। फाइनल मुकाबले में देव इंद्रावती महाविद्यालय में 2-0 से जीत दर्ज की

अम्बेडकरनगर। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तत्वावधान में कटेहरी स्थित देवइंद्रावती महाविद्यालय में दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ। देवइद्रावती महाविद्यालय कटेहरी की टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बाद में विजयी टीम को पुरस्कृत भी किया गया।

विजेता टीम को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि

गौरतलब है कि डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तत्वावधान में एक दिन पहले सोमवार को कटेहरी स्थित देवइद्रावती महाविद्यालय मैदान में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था। मंगलवार को दूसरे दिन पहला मैच किसान पीजी मॉलेज बहराइच व संयुक्त महाविद्यालय के बीच हुआ। इसमें संयुक्त महाविद्यालय की टीम ने दो गोल से जीत हासिल की। दूसरा मैच रामनिवास पीजी कॉलेज कुमारगंज ने अवध कैम्पस की टीम को 6-0 से पराजित किया। सेमी फाइनल मैच में देवइंद्रावती महाविद्यालय की टीम ने संयुक्त महाविद्यालय की टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच देवइंद्रावती महाविद्यालय व रामनिवाज महाविद्यालय के बीच हुआ। कांटे की टक्कर में देवइंद्रावती महाविद्यालय ने 2-0 से पराजित कर जीत फाइनल मैच में जीत दर्ज कर लिया।

विजेता टीम के साथ मौजूद मुख्य अतिथि

इससे पहले मुख्य अतिथि क्रीडा सचिव राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आशीष प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में भागीदारी करने के दौरान इस बात पर तनिक भी ध्यान न दें कि किसे जीत व हार मिलती है। सभी को अपना शतप्रतिशत योगदान देना चाहिए। बाद में विनय व रनर टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान डॉ राणा रणधीर सिंह, डा. नगेंद्र सिंह, योगेश्वर सिंह, डा. अमूलप्रताप, आकाश श्रीवास्तव, मनोज सिंह, नीरज पटेल, अमित कुमार, अख्तर अहमद, मोहम्मद हफीज, उपेंद्र यादव, अनमोल जायसवाल, अदनान अहमद, जियाउलहक, सुधीर कुमार मिश्र, डा. विजयशंकर पाण्डेय, डा. तेजभान मिश्र आदि मौजूद रहे।


Ambedkar Nagar.  Under the aegis of Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, the two-day inter-college hockey competition concluded at Devindravati College, Katehri.  The team of Devaidravati Mahavidyalaya Katehari won the trophy and captured the trophy.  Later, the winning team was also rewarded. Chief guest awarding the winning team


 It is worth noting that under the auspices of Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, a day ago, a two-day hockey competition was started at Devaidravati College Ground, Katehri on Monday.  On the second day on Tuesday, the first match was held between Kisan PG Malles Bahraich and United College.  In this, the team of United College won by two goals.  In second match Ram Niwas PG College Kumarganj defeated Awadh Campus team 6-0.  In the semi-final match, the team of Devindravati Mahavidyalaya defeated the team of United College by 1-0 and entered the final.  The final match was between Devindravati Mahavidyalaya and Ramniwaj Mahavidyalaya.  Devindravati Mahavidyalaya won the final match by defeating it by 2-0 in a fierce competition. The chief guest was present with the winning team.


 Earlier, Chief Guest Sports Secretary Ram Manohar Lohia Avadh University Ashish Pratap Singh inaugurated the competition after getting the introduction of the players.  Appealing to the players, he said that while participating in this type of competition, do not pay any attention to who wins and loses.  Everyone should give their 100% contribution.  Later the players of Vinay and Runner team were also rewarded.  During this, Dr. Rana Randhir Singh, Dr. Nagendra Singh, Yogeshwar Singh, Dr. Amul Pratap, Akash Srivastava, Manoj Singh, Neeraj Patel, Amit Kumar, Akhtar Ahmed, Mohammad Hafeez, Upendra Yadav, Anmol Jaiswal, Adnan Ahmed, Ziaulhaq, Sudhir Kumar  Mishra, Dr. Vijayshankar Pandey, Dr. Tejbhan Mishra etc. were present.









No comments: