Breaking

Tuesday, December 21, 2021

रोजगार मेले में बढ़ चढ़ कर लिया युवाओं ने हिस्सा

मेले में 442 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार


 अम्बेडकरनगर।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलापुर परिसर में मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय एवं नोडल राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन अंबेडकरनगर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला की अध्यक्षता


प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार तथा संचालन मोहम्मद जावेद अख्तर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक अयोध्या क्षेत्र के पदमवीर कृष्ण मौजूद रहे। रोजगार मेले में विभिन्न प्रान्त महाराष्ट्र, नोयडा, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों की कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में 954 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। अलग-अलग कंपनियों ने 442 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया। इस दौरान डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा सरकार रोजगार की दिशा में कड़े कदम उठाकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करा रही है। भाजपा सरकार गांव, गरीब के लिए नित नए योजना लाकर चौमुखी विकास का आयाम स्थापित कर रही है।  

गौरतलब है कि बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए अपना जनपद भी नया आयाम स्थापित कर रहा है। मंगलवार को राजकीय आईटीआई आलापुर परिसर में आयोजित रोजगार मेले में जनपद की दो कंपनियां ने प्रतिभाग कर स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने का अवसर प्रदान की है। आईटीआई परिसर में मंगलवार को रोजगार मेले में महाराष्ट्र, नोएडा, औरंगाबाद, हिमाचल प्रदेश लखनऊ समेत अन्य राज्यों की सवेरा ऑटो कॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, एनएचके आटोमोटिव कॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, औरंगाबाद ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, अल्ट्राटेक, मगधा एग्रो, एक्जेंट, मिंडा फुरकावा, डिक्सन, पेडगेट,एवं आईसी, मेक आर्गेनिक इंडिया, हिमाचल इलेक्टो, समेत 20 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। तो जनपद की पार्थ थ्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड व विश्वकर्मा फाऊंड्री वर्क्स ने प्रतिभाग कर स्थानीय बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करा रही है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरुण यादव, सीताराम चतुर्वेदी, शाहिद, नवनीत सोनकर, के पी गौतम, विनोद सिंह, दयाराम अन्य कर्मचारी गढ़वा अभ्यर्थी मौजूद रहे।



442 candidates got employment in the fair



 Ambedkar Nagar.  A one-day employment fair was organized in the Government Industrial Training Institute Alapur campus on Tuesday under the joint aegis of District Employment Office and Nodal Government ITI and Skill Development Mission Ambedkar Nagar.  The employment fair was presided over by Principal Bhupendra Kumar and conducted by Mohammad Javed Akhtar.  BJP district president Dr. Mithilesh Tripathi was present as the chief guest and Padmaveer Krishna, assistant director, Ayodhya area was present as the special guest.  Companies from different states including Maharashtra, Noida, Himachal Pradesh and other states participated in the employment fair.  954 candidates participated in the employment fair.  Different companies selected 442 candidates and provided them employment.  During this, Dr. Mithilesh Tripathi said that the present government is providing employment to the unemployed by taking strict steps in the direction of employment.  The BJP government is establishing the dimension of all-round development by bringing new schemes for the villages and the poor.


 It is worth mentioning that Apna district is also setting a new dimension to provide employment to the unemployed.  In the employment fair organized in the state ITI Alapur campus on Tuesday, two companies of the district have provided an opportunity to provide employment to the local people by participating.  Savera Auto Components Pvt Ltd, NHK Automotive Components Pvt Ltd, Aurangabad Auto Pvt Ltd, Ultratech, Magadha Agro, Exant, Minda Furkawa, Dixon, Maharashtra, Noida, Aurangabad, Himachal Pradesh Lucknow and other states including Maharashtra, Noida, Aurangabad, Lucknow, Aurangabad Auto Pvt Ltd.  20 companies including Pedget & IC, Make Organic India, Himachal Electo, participated.  So Partha Threads Private Limited and Vishwakarma Foundry Works of the district are providing employment opportunities to the local unemployed by participating.  On this occasion Principal Arun Yadav, Sitaram Chaturvedi, Shahid, Navneet Sonkar, KP Gautam, Vinod Singh, Dayaram other employees Garhwa candidates were present.


No comments: