Breaking

Saturday, December 18, 2021

अकबरपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

 अंबेडकरनगर। पूर्वांचल में अत्यंत महत्व रखने वाल अकबरपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य वर्ष 2021 में प्रारंभ हुआ। लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर न सिर्फ स्टेशन भवन का नया निर्माण होगा, बल्कि कर्मचारियों के आवास का भी निर्माण होगा। वर्ष के अंत में रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य भी प्रारंभ हो गया।


बनारस-लखनऊ रेलवे मार्ग पर स्थित अकबरपुर रेलवे स्टेशन पूर्वांचल में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन इस रेलवे से आवागमन करते हैं। लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेन यहां रुकती है। इसके बाद भी तमाम प्रकार की असुविधाओं का सामना यात्रियों को यहां करना पड़ता था। इसके अलावा कर्मचारियों के आवास भी काफी जर्जर हो चुके हैं। प्रकाश, पयजल की समस्या भी लंबे समय से बनी हुई थी। इन सबको गंभीरता से लेते हुए वर्ष 2021 के मध्य में रेलवे प्रशासन ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की का निर्णय लिया था। लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से अकबरपुर रेलवे स्टेशन के कार्याकल्प किए जाने को हरी झण्डी प्रदान की गई। 25 करोड़ रुपये की लागत से न सिर्फ कर्मचारियों के आवास का निर्माण होगा, बल्कि स्टेशन भवन का भी निर्माण होगा। इसके अलावा पेयजल, प्रकाश, साफ सफाई व्यवस्था को सुधारा जाएगा। वर्ष के अंतिम दौर में रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य भी प्रारंभ हो गया।











No comments: