Breaking

Tuesday, December 21, 2021

प्रधानमंत्री के नाम संदेश अभियान के अन्तर्गत 2100 पोस्ट कार्ड प्रेषित

 

प्रधानमंत्री के नाम संदेश अभियान के अन्तर्गत 2100 पोस्ट कार्ड प्रेषित


अम्बेडकरनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग तथा डाक विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री के नाम संदेश कार्यक्रम के तहत देव इन्द्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी के प्रवन्धक डॉ राना रणधीर सिंह के निर्देशन में 2100 छात्र छात्राओं ने ‘‘ स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायक और सन 2047 में भारत के प्रति मेरा दृष्टिकोण विषय पर अपने विचार प्रेषित किये।



उक्त अभियान के संबंध में महाविद्यालय के प्रवन्धक डा. राना रणधीर सिंह ने छात्र छात्राओं को संवोधित करते हुए कहा कि सन 2047 में भारत के प्रति अपने विचार इस प्रकार भेजें कि किस प्रकार की योजना तथा विकास कार्यक्रम के द्वारा भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है।


गौरतलब है कि देव इन्द्रावती पी जी कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग तथा डाक विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री के नाम संदेश


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक डा राना रणधीर सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पोस्ट कार्ड प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक ऐसा भारत सौपे कि उस समय हमारा देश पूरी तरह से विकसित भारत हो, सभी छात्र-डात्राओं से यह अपील करते हुए कहा कि हम 75 वी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। इस अवसर पर महा विद्यालय के सचिव राजेश सिंह, प्राचार्य डा. ए.बी. सिंह, रा0 सेवा योजन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. बीरबल शर्मा, प्राध्यापक डा. साधना श्रीवास्तव, डा. बलकरन यादव ,डा.आकाश श्रीवास्तव डा.अमित पांडेय, डा.नीता मिश्रा, यशवंत सिंह संदीप पांडेय, डा.सलीम अहमद, डा.तेज भान मिश्र सहित अन्य प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने भी प्रतिभाग किया।




 2100 post cards sent under the message campaign in the name of the Prime Minister


 Ambedkar Nagar.  Under the direction of Dr. Rana Randhir Singh, manager of Dev Indravati PG College, Katehari, under the aegis of the Department of School Education and Literacy and Department of Posts, under the aegis of the Department of School Education and Literacy under the Amrit Mahotsav of Azadi, 2100 students under the direction of Dr.  Akrit Nayak and my attitude towards India in the year 2047 sent his views on the subject.

 

 Regarding the said campaign, Dr. Rana Randhir Singh, the manager of the college, while addressing the students said that in the year 2047, send your thoughts towards India in such a way that through what kind of planning and development program India can become a developed nation.


 It is worth mentioning that under the Amrit Mahotsav of Azadi in Dev Indravati PG College, a message to the Prime Minister is being run under the aegis of the Department of School Education and Literacy and Department of Posts.

 


 While addressing the program, the manager Dr. Rana Randhir Singh said that through the post card competition in the Amrit Mahotsav program of Azadi, we will hand over such an India to our coming generation that at that time our country is a fully developed India, all the students-  Appealing to the children, he said that we are celebrating the Amrit Mahotsav of 75th Independence.  On this occasion Rajesh Singh, Secretary of Maha Vidyalaya, Principal Dr. A.B.  Singh, Senior Program Officer of National Service Scheme, Dr. Birbal Sharma, Professor Dr. Sadhna Srivastava, Dr. Balkaran Yadav, Dr. Akash Srivastava, Dr. Amit Pandey, Dr. Nita Mishra, Yashwant Singh Sandeep Pandey, Dr. Salim Ahmed, Dr.  Tej Bhan Mishra along with other professors and staff were present.  Volunteers of National Service Scheme also participated in the said program.


No comments: