Breaking

Tuesday, December 21, 2021

यज्ञ से होता है मानशिक विकार का नाश

 

यज्ञ से होता  है मानशिक विकार का नाश


अम्बेडकरनगर। गायत्री परिवार  के तत्वावधान में गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन टांडा नगर हकीम ग्राउंड में हुआ। गायत्री  महायज्ञ का महत्व बताते हुए कथावाचक नमो नारायण पाण्डेय ने कहा कि यज्ञ पंच तत्वों के शोधन का वैज्ञानिक आधार है। प्रकृति व व्यक्ति में व्याप्त पंचतत्व यज्ञ से शोधित व शुष्ट होते हैं।


बिगड़ते पर्यावरण को ठीक करने में यज्ञ एक कारगर उपाय है गौ घृत व 24 प्रकार की जड़ी बूटियों को जब मंत्रों द्वारा श्रेष्ठ भावनाओं के साथ यज्ञ अग्नि में समर्पित किया जाता है तो न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है बल्कि मानव मन भी शुद्ध होता है शास्त्रों में यज्ञ की तीन प्रकार से दान, देव पूजन व संगतिकरण बताया गया है। दान से यज्ञ करता में परमार्थ का गुण जागृत होता है देव पूजन द्वारा मनुष्य में देवत्व की ओर झुकाव होता है तथा संगतिकरण अर्थात परमात्मा की श्रेष्ठताओ से साझेदारी का भाव जागृत होता है।


    बताते चले कि उक्त कार्यक्रम में सुबह सामूहिक जप ,ध्यान ,योग व्यायाम तथा देवपूजन का कार्यक्रम हुआ वही सोमवार देर शाम संकल्प दीप महायज्ञ का आयोजन हुआ। दीपयज्ञ के दौरान भक्तिमय गीतों के साथ सभी झूम उठे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम सुंदर प्रजापति, राजेश कुमार यादव, भरत राज सिंह, सोना वर्मा, प्रेमलता दुबे, इंदु श्रीवास्तव, शकुंतला यादव तथा शकुंतला साहू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





 Yagya leads to the destruction of mental disorder



 Ambedkar Nagar.  Under the aegis of Gayatri Parivar, Gayatri Mahayagya and holy Pragya Purana Katha were organized at Tanda Nagar Hakim Ground.  Describing the importance of Gayatri Mahayagya, narrator Namo Narayan Pandey said that Yagya is the scientific basis for the purification of the five elements.  The five elements present in the nature and the person are purified and purified by yagya.


 



 Yagya is an effective remedy in curing the deteriorating environment.  There are three types of yagya: charity, worship of God and association.  The quality of altruism is awakened in performing yajna through charity, by worshiping the gods, there is an inclination towards divinity in man and the sense of association with the superiority of God is awakened.



 It is to be told that in the said program, there was a program of group chanting, meditation, yoga exercise and Dev Poojan in the morning and Sankalp Deep Mahayagya was organized late on Monday evening.  Ram Sundar Prajapati, Rajesh Kumar Yadav, Bharat Raj Singh, Sona Verma, Premlata Dubey, Indu Srivastava, Shakuntala Yadav and Shakuntala Sahu etc. were prominently present in the program with devotional songs.


No comments: