Breaking

Tuesday, December 21, 2021

श्रद्धा पूर्वक मनायी गई पुण्यतिथि

श्रद्धा पूर्वक मनायी गई पुण्यतिथि

अम्बेडकरनगर। जय राम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर के संस्थापक प्रबंधक रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय राम सहाय गुप्ता के पुण्यतिथि मौके पर आज मंगलवार को श्रद्धा पूर्वक याद किए गए। जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर रामनगर में विद्यालय की प्रबंधक मीरा देवी गुप्ता पूर्व प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता के संयोजन में पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक आरएस गौतम रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि समाज सेविका डॉक्टर पूनम राय रही। 

                                    गौरतलब है कि जय राम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर के संस्थापक प्रबंधक रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय राम सहाय गुप्ता के पुण्यतिथि मौके गायत्री परिवार से जुड़े आचार्य वीरेंद्र यादव एवं राधेश्याम चौहान ने बाकायदा मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। सभी मौजूद लोगों ने परिसर में स्थापित पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री स्वर्गीय जयराम वर्मा एवं पूर्व प्रमुख स्वर्गीय राम सहाय गुप्ता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता आरएस गौतम ने कहा कि पूर्व प्रमुख स्वर्गीय राम सहाय गुप्ता आजीवन शिक्षा व शिक्षा के उन्नयन के लिए तो समर्पित रहे। साथ ही साथ उनका पूरा जीवन समाज सेवा में समर्पित रहा। गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत राम सहाय गुप्ता सामाजिक सरोकारों से जुड़े मसलों की पैरोंकारी करते रहे तथा समाज व क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे। विशिष्ट अतिथि समाज सेविका डॉ पूनम राय ने स्वर्गीय राम सहाय गुप्ता के जीवन वृतांत पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि गुप्ता जी का जीवन प्रेरणादाई रहा है हमें उसे अंगीकार करने की आवश्यकता है। समारोह को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, आलापुर तहसील अध्यक्ष माया प्रसाद अग्रहरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी सोनू गोस्वामी, मोनिका सिंह पटेल, बिंदु पाण्डेय, शैलेश वर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक सतीराम वर्मा, राजीव कुमार गुप्ता, समाजसेवी निलेश यादव समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया। उक्त मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता आर एस गौतम एवं विशिष्ट अतिथि समाज सेविका डॉक्टर पूनम राय ने स्वर्गीय पूर्व मंत्री जयराम वर्मा एवं स्वर्गीय पूर्व प्रमुख राम सहाय गुप्ता के स्मृति में मौजूद अतिथियों के साथ दो पौधे भी रोपे। अंत में प्रबंधक मीरा देवी गुप्ता पूर्व प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।



reverently celebrated death anniversary

 Ambedkar Nagar.  On the occasion of death anniversary of former block head Late Ram Sahai Gupta, who was the founder manager of Jai Ram Janata Higher Secondary School, Ramnagar, was remembered with reverence on Tuesday.  The death anniversary celebrations were organized in the Jairam Janata Higher Secondary School campus Ramnagar in conjunction with the manager of the school, Meera Devi Gupta, former manager Pramod Kumar Gupta.  The chief guest of which was RS Gautam, the district co-convener of senior BJP leader BJP enlightened cell.  While the special guest was social worker Dr. Poonam Rai.

 It is worth mentioning that on the occasion of death anniversary of former block chief Late Ram Sahai Gupta, who was the founder manager of Jai Ram Janata Higher Secondary School, Ramnagar, Acharya Virendra Yadav and Radheshyam Chauhan, associated with Gayatri family, worshiped with chants and prayed to God for the peace of the departed soul.  prayed.  All the present people paid tribute by garlanding the statue of former minister late Jairam Verma and former chief late Ram Sahai Gupta, who is called Gandhi of Purvanchal, established in the premises.  Chief guest senior BJP leader RS ​​Gautam said that former chief late Ram Sahai Gupta was dedicated to lifelong education and upgradation of education.  At the same time, his whole life was devoted to social service.  Ram Sahai Gupta, who was inspired by Gandhian ideology, kept advocating the issues related to social concerns and was striving for the development of the society and the region.  Dr. Poonam Rai, a special guest social worker, while throwing light on the life story of late Ram Sahai Gupta, said that Gupta ji's life has been inspirational, we need to accept it.  The ceremony was organized by Udyog Vyapar Mandal's District President Shivkumar Gupta, Alapur Tehsil President Maya Prasad Agrahari, BJP Backward Classes Cell's media in-charge Sonu Goswami, Monika Singh Patel, Bindu Pandey, Shailesh Verma, retired teacher Satiram Verma, Rajiv Kumar Gupta, along with social worker Nilesh Yadav.  All the teachers and staff of the school bowed to him with reverence.  On the said occasion, chief guest senior BJP leader RS ​​Gautam and special guest social worker Dr Poonam Rai planted two saplings along with the guests present in the memory of late former minister Jairam Verma and late former chief Ram Sahai Gupta.  In the end, manager Meera Devi Gupta, former manager Pramod Kumar Gupta expressed gratitude towards everyone and thanked them.



No comments: