अम्बेडकरनगर। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर के तत्वाधान में आज दिनांक 22-12-2021 को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संजू देवी विधायिका टांडा तथा श्री सैमुअल पॉल एन जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर उपस्थित होकर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर संजय अग्रवाल रजिस्ट्रार राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तथा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू जी टांडा रहे। संदर्भ व्यक्ति के रूप में डॉ पुनीत जोशी जी, प्रभु दत्त द्विवेदी जी प्रोफेसर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तथा प्रोफेसर सुजीता पांडे जी प्राचार्य बीएनकेबी पीजी कॉलेज एवं डॉ विशाल सिंह चंदेल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम शुभारंभ में सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया तथा शॉल एवं
स्मृति चिन्ह भेंट कर के जिला अधिकारी अंबेडकर नगर व श्रीमती संजू देवी विधायिका टांडा एवं अन्य
अतिथियों का स्वागत सम्मान जिला युवा अधिकारी सुश्री मीनू बोहरा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला अधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेहरू युवा केंद्र पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में आप सबकी सहभागिता सुनिश्चित किया है। इसका आप लोग लाभ उठाएं निकट भविष्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसलिए आप सभी मतदाता सूची में 5 जनवरी के पूर्व अपना नामांकन कराने तथा अच्छे प्रतिनिधि को अपना बहुमूल्य मत दें इसी क्रम में विधायिका प्रतिनिधि श्याम बाबू जी ने कहा कि स्टार्ट इंडिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही इसके विभिन्न लाभ भी बताए।
इसमें असीम संभावनाएं हैं, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी जी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास पर विचार विडिओ के माध्यम से सबको साझा किया गया, इसी क्रम में प्रोफेसर सुचिता पांडे जी बीएनकेबी पीजी कॉलेज की प्राचार्य ने महिला सशक्तिकरण के विषय पर अपना विचार प्रकट किया और कहा कि महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत है, तथा डॉ पुनीत जोशी विभागाध्यक्ष राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं डॉक्टर प्रभु दत्त द्विवेदी आज के समय में युवाओं के आचरण विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम अंतिम चरण में विधायक प्रतिनिधि ने सभी युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई और उसके महत्व के बारे में बताया| डॉक्टर संजय अग्रवाल

रजिस्ट्रार राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोग इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़े और अपने विचार विभिन्न विषयों पर व्यक्त करके यहां से लाभ ले सकते हैं। इसी क्रम में अनेको युवाओं ने विभिन्न विषयो पर अपने विचार रखे जिसमे शकीला बानो ने माननीय प्रधानमंत्री जी के *सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास* विषय पर अपना उत्कृष्ट उद्बोधन व्यक्त किया, कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा जी के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन ओंकार नाथ वर्मा जी द्वारा किया गया, इस अवसर पर समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा जनपद के लगभग 720 से अधिक युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर नितिन, गोमती, सीमा, गौरव टंडन, संजय वर्मा अंबरीश, जय हिंद, अशरफ अली, मोनिया सिंह, कपिल देव, सुशीला, शीला, पूजा मौर्य, शांति, खुशबू आदि लोग मौजूद रहे।
Ambedkar Nagar. Under the aegis of Nehru Yuva Kendra Ambedkar Nagar, district level neighborhood youth parliament program was organized on 22-12-2021 today at Government Engineering College. Smt. After garlanding the statue of Swami Vivekananda, he started the program by lighting the lamp.
Dr. Sanjay Agarwal, Registrar, Government Engineering College and MLA representative Shyam Babu ji Tanda were the guest of honor as the special guest. Dr. Puneet Joshi ji, Prabhu Dutt Dwivedi ji, Professor Government Engineering College and Professor Sujita Pandey ji, Principal BNKB PG College and Dr. Vishal Singh Chandel Government Engineering College, Ambedkar Nagar were present as reference persons. In the program opening, all the guests were welcomed with a batch and shawls and
District Officer Ambedkar Nagar and Smt. Sanju Devi Legislator Tanda and others by presenting mementoes
The guests were welcomed by District Youth Officer Ms. Meenu Bohra ji. Inaugurating the program, the District Officer said in his remarks that the participation of all of you has been ensured in the Nehru Yuva Kendra Neighborhood Youth Parliament program. You guys should take advantage of this, assembly elections are to be held in the near future, so all of you get your nomination in the voter list before January 5 and give your valuable vote to a good representative. Gave detailed information as well as its various benefits.
There is immense potential in this, taking forward the program, Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi ji's thoughts on Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayas were shared by everyone through the video, in this sequence Professor Suchita Pandey ji BNKB PG College The principal expressed her views on the topic of women's empowerment and said that women need to be empowered, and Dr. Puneet Joshi, Head of Department, Government Engineering College and Dr. Prabhu Dutt Dwivedi expressed his views on the subject of conduct of youth in today's time. In the last phase of the program, the MLA representative administered the voter awareness oath among all the youth and told about its importance. Dr. Sanjay Agarwal
The Registrar, Government Engineering College, said in his address that you people can join the Engineering College and take benefit from here by expressing your views on various subjects. In this sequence, many youths expressed their views on various topics, in which Shakeela Bano expressed her excellent speech on the topic of *Sabka Saath Sabka Vikas, Sabka Vishwas Sabka Prayas* by Hon'ble Prime Minister, at the end of the program, thank you to all, District Youth Officer, Meenu Bohra. Ji and the successful operation of the program was done by Omkar Nath Verma Ji, on this occasion all the National Youth Volunteers and more than 720 youths of the district participated enthusiastically. On this occasion Nitin, Gomti, Seema, Gaurav Tandon, Sanjay Verma, Ambareesh, Jai Hind, Ashraf Ali, Moniya Singh, Kapil Dev, Sushila, Sheela, Pooja Maurya, Shanti, Khushboo etc. were present.
No comments:
Post a Comment