अम्बेडकरनगर। खेल कूद से शारीरिक विकास के साथ ही मानशिक विकास भी होता है। ज़िला मुख्यालय स्थित बीएन इंटर कालेज में चल रहे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधान में दिनांक 27 दिसंबर से दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बीएन इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।
जिसमे मुख्य अतिथि ब्रिगेड अधिकारी श्री प्रदीप कुमार चौबे, बीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश मिश्रा तथा जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा जी रही l खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता मे विकास खण्ड से आये विभिन्न युवाओं ने 400 मीटर दौड़, खो खो, कबड्डी, लॉन्ग जंप तथा बाली बाल आदि प्रतियोगिता मे भाग लिया l लड़कियों की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सलोनी प्रथम सौम्या द्वितीय तथा रेनू तृतीय स्थान प्राप्त किया, लड़कों के
400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मोहम्मद अमजद प्रथम कुलदीप द्वितीय तथा आयुष यादव तृतीय स्थान पर रहे तथा इसी प्रकार अन्य खेलों में अन्य प्रतिभागी विजेता रहे l सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, सर्टिफिकेट तथा खेल किट आदि से सम्मानित किया गया एवं अपनी प्रतिभा को और निखारने एवं देश का नाम रोशन करने के लिए आह्वान किया गया l ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एनवाईवी कपिल देव यादव तथा सूरज कुमार द्वारा देर शाम तक संपन्न कराया गया जिसमे सुशीला, गौरव आदि मौजूद रहे l

No comments:
Post a Comment