अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास के तहत परियोजना के आसपास के युवाओं के लिए तीन दिवसीय हैंडबाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सन फ्लावर स्कूल, मखसदूमनगर, अम्बेडकरनगर में किया गया। हैंडबाल एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री सैमुअल पाॅल एन0, जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर द्वारा मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन
से किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक (मा0सं0) श्री एस0एन0 पाणिग्राही, उप जिलाधिकारी, टांडा श्री बाबूराम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अम्बेडकरनगर श्री प्रदीप चैबे, उप कमाण्डेंट, होमगार्ड श्री महेन्द्र यादव, सचिव, हैंडबाल एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर श्री हनुमान प्रताप ंिसंह, उप महाप्रबंधक (आर एंड आर ) श्री परवेज़ खान, उप महाप्रबंधक (मा0सं0) श्रीमती मृणालिनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सैमुअल पाॅल एन0 ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी टांडा द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए हैंडबाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रसन्नता का विषय है। इससे इस जिले के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उन्होंने
अपने संबोधन में एनटीपीसी टांडा द्वारा जनपद में आॅक्सीजन प्लांट का संस्थापन, ऐम्बुलेंस सेवा, ए0एन0एम0 सेंटर का निर्माण एवं आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढाॅचे के विकास जैसे किए जा रहे अनेक कल्याणकारी कार्यों की भरपूर सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने जनपद के युवाओं एवं बच्चों के लिए एनटीपीसी के इस पहल को अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताया।
एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सिंह ने उपस्थित जनों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि सीएसआर-सीडी के तहत परियोजना के आसपास के ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस हैंडबाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एनटीपीसी टांडा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत परियोजना के आसपास के गाॅंवों में बुनियादी ढाॅंचे के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। ग्रामीण युवाओं
एवं युवतियों के कौशल विकास के लिए विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी युवाओं को प्रशिक्षण की समाप्ति पर हैंडबाल एसोसिएशन द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सीधे प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जो प्रमाण-पत्र प्राप्त होंगे वे उनकी भावी शिक्षा एवं नौकरी की प्रतियोगिताओं में काफी लाभकारी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मा0सं0) श्री एस0एन0 पाणिग्राही ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षक के तौर पर राष्ट्रीय स्तर केे खिलाड़ी हैंडबाल की बारीकियों से सभी प्रतिभागियों को अवगत करायेंगे। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए हैंडबाल एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर की सराहना की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद अम्बेडकरनगर में एनटीपीसी टांडा द्वारा राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस प्रशिक्षण में चयनित युवाओं को खेलने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा।
प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी श्री राजेश्वर सिंह, रेहाना बानो एवं मुश्कान सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (आर एंड आर) श्री परवेज़ खान द्वारा एवं सभी आगतुकों की प्रति धन्यवाद ज्ञापन श्री हनुमान प्रताप सिंह, सचिव, जिला हैंडबाल एसोसिएशन द्वारा किया गया।
Ambedkar Nagar. NTPC Tanda as part of its Corporate Social Responsibility-Community Development organized a three day handball training program for the youth around the project at Sun Flower School, Makhsdumnagar, Ambedkarnagar. This training program, organized under the aegis of Handball Association, Ambedkar Nagar, was inaugurated by Chief Guest Shri Samuel Paul N., District Magistrate, Mr. Ambedkar garlanded the picture of Major Dhyanchand and lighting the lamp.
done from. In the program, Project Head of NTPC Tanda and special guest of the function Shri Sanjay Kumar Singh, Additional General Manager (HR) Shri SN Panigrahi, Deputy District Magistrate, Tanda Shri Baburam, Chief Fire Officer, Ambedkar Nagar Shri Pradeep Choubey, Deputy Commandant, Home Guard Shri Mahendra Yadav, Secretary, Handball Association, Ambedkarnagar Shri Hanuman Pratap Singh, Deputy General Manager (R&R) Shri Parvez Khan, Deputy General Manager (HR) Smt. Mrinalini were prominently present.
Addressing the people present on the occasion, District Magistrate Mr. Samuel Paul N. said that it is a matter of happiness that NTPC Tanda has organized handball training program for rural youth. This will encourage the youth of this district towards sports. They
In his address, NTPC lauded the many welfare works being done by Tanda like installation of oxygen plant in the district, ambulance service, construction of ANM center and development of infrastructure in the surrounding areas. In his address, he described this initiative of NTPC as very important and useful for the youth and children of the district.
NTPC Tanda Project Head and special guest Mr. Sanjay Kumar Singh while interacting with the people said that under CSR-CD, this handball training program should be organized with the aim of encouraging the rural youth around the project towards sports. Used to be. NTPC Tanda under its Corporate Social Responsibility (CSR) is continuously striving for the development of infrastructure in the villages surrounding the project. rural youth
Various training programs are being organized in a planned manner for the skill development of the girls. All the youths involved in this training program will be given certificates and medals by the Handball Association at the end of the training. In this training, the selected players will get an opportunity to participate directly in the state level handball competition. He said that the certificates which will be obtained by the players participating in the state level competition will prove to be very beneficial in their future education and job competitions.
On this occasion, Additional General Manager (HR) Mr. S.N. Panigrahi while expressing his words said that as a coach, the national level players would make all the participants aware of the nuances of handball. He appreciated the Handball Association, Ambedkar Nagar for its cooperation in organizing this training programme. He said that soon a state level handball competition would be organized by NTPC Tanda in Ambedkar Nagar district, in which the youth selected in this training would get a golden opportunity to play.
National level players Mr. Rajeshwar Singh, Rehana Bano and Mushkan will train all the participants as trainers. The training program was conducted by Deputy General Manager (R&R) Mr. Parvez Khan and thanks to all the visitors Mr. Hanuman Pratap Singh, Secretary, District Handball Association.

No comments:
Post a Comment