Breaking

Thursday, January 6, 2022

आठ जनवरी को अयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत

 


अम्बेडकरनगर। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार मिशन-शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु दिनांक 05/01/2022 जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के समन्वय से सर्किट हाऊस, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में महिला जनसुनवाई का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाने कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही जनपद में उ0प्र0 बाल सेवा योजना आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई।


गौरतलब है कि माननीया न्यायमूर्ति श्रीमती सुनीता अग्रवाल, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की अध्यक्षता में गठित Hon’ble Committee for “Sensitization for Family Court Matters  के द्वारा वैवाहिक विवादों के समाधान के लिये दिनांक 22/01/2022 को आयोजित होने वाली Pre-Litigation Special Lok Adalat for Matrimonial Disputes  में वादी एवं विपक्षी के मध्य सुलह वार्ता हेतु दिनांक 08/01/2022 की तिथि नियत की गई है जिसका आयोजन समय 11ः00 बजे से पुरानी कचेहरी परिसर स्थित पारिवारिक न्यायालय में किया जायेगा।


No comments: