Breaking

Thursday, January 6, 2022

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जूलूस निकाल कर किया प्रर्दशन


पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के लिए निकाला मशाल जूलूस

अम्बेडकरनगर। बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले में भाजपा की रैली को संबोधित करने मौसम की खराबी की वजह से सड़क मार्ग से जा रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का रास्ता रोक कर तथाकथित किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाना प्रधान मंत्री के सुरक्षा में चूक किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर और महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी


जी के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु महा मृत्युंजय मंत्र का जाप किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा चूक पर पंजाब के कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सड़क मार्ग से प्रधान मंत्री जी के फिरोजपुर जाने की जानकारी सुरक्षा अधिकारियों और पंजाब सरकार के अलावा और किसी को नहीं थी।फिर प्रधान मंत्री जी के मार्ग को अवरूद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया जाना कहीं न कहीं पंजाब सरकार की साजिश की तरफ इशारा है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री पूरे देश का नेता होता है किसी पार्टी विशेष का नेता नहीं होता है।प्रधान मंत्री के साथ इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है यह कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार द्वारा किया गया घृणित और निंदनीय है।ऐसी घटना कांग्रेस सरकार और पार्टी की ओछी हरकत और गन्दी राजनीति का परिचायक है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुरक्षा में चूक की भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने भी निंदा किया है।

       प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वास्थ्य की रक्षा और उनकी दीर्घायु के लिए जनपद की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह ने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ कटेहरी विधान सभा के डीह बाबा और राम जानकी मंदिर  में पूजा अर्चना कर महा मृतुन्जय मंत्र का जाप किया।अकबरपुर विधान सभा के अकबरपुर में शिवाला मंदिर में जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने महा मृत्युंजय मंत्र का जाप कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना किया गया।भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति पटेल नगर से  बस स्टॉप तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, रमा शंकर सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, लीलावती वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ,दिलीप पटेल, संजय सिंह, पंकज वर्मा, डा विनोद कुमार, अभिमन्यु अग्रहरि, दीपक तिवारी, भरत शुक्ल, आदर्श चौधरी, सत्यम ओझा, अतुल मिश्र, जावेद मालिक, मनीष मिश्र, अभिषेक सिंह यादव आदि लोग शामिल रहे।


Torch procession taken out for lapse in PM's security


 Ambedkar Nagar.  Protests by so called farmers blocking the way of Prime Minister Narendra Modi going by road due to bad weather to address a BJP rally in Punjab's Ferozepur district on Wednesday  Protests were held by the workers in different parts of the state.  Prime Minister Narendra Modi carrying out torch processions by BJP and Yuva Morcha workers and in temples by Mahila Morcha workers


 



 Chanted the Maha Mrityunjay Mantra to protect the health of the ji.  BJP District President Dr. Mithilesh Tripathi criticized the Congress Government of Punjab on the security lapse of Prime Minister Narendra Modi saying that no one other than the security officials and the Punjab Government knew about the Prime Minister going to Ferozepur by road.  The protest by blocking the path of the minister is an indication of the conspiracy of the Punjab government somewhere.  He said that the Prime Minister is the leader of the whole country and not the leader of any particular party. This type of incident with the Prime Minister is unfortunate, it is disgusting and condemnable done by the Congress party and its government. Such an incident is the Congress government and the party.  BJP district media in-charge Balmiki Upadhyay has also condemned the lapse in security of Prime Minister Narendra Modi.


 



 To protect the health of Prime Minister Narendra Modi ji and for his longevity, District President of Mahila Morcha, Rinkle Singh, along with Mahila Morcha workers, chanted Maha Mrityunjay Mantra by offering prayers at Deh Baba and Ram Janki Mandir of Katehri Vidhan Sabha. Akbarpur Vidhan  District General Secretary Baba Ram Shabd Yadav prayed for the health and long life of Prime Minister Narendra Modi by chanting Maha Mrityunjay Mantra at Shivala Mandir in Akbarpur. BJP and BJP Yuva Morcha Statue of Sardar Patel from Patel Nagar to Bus Stop  The protest was held by taking out a torch procession.  BJP District President Dr. Mithilesh Tripathi, District Panchayat President Shyam Sundar Verma, Former District President Kapil Dev Verma, Rama Shankar Singh, Yuva Morcha District President Akash Verma, Lilavati Verma, District Media In-charge Balmiki Upadhyay, Dilip Patel, Sanjay Singh,  Pankaj Verma, Dr. Vinod Kumar, Abhimanyu Agrahari, Deepak Tiwari, Bharat Shukla, Adarsh ​​Chaudhary, Satyam Ojha, Atul Mishra, Javed Malik, Manish Mishra, Abhishek Singh Yadav etc. were involved.



No comments: