अम्बेडकरनगर। शनिवार का दिन अब तक सबसे ठंडा दिन रहा। दरअसल पछुआ हवा चलने से अचानक दिन के तापमान में भी तेजी से गिरावट हो गई। शनिवार दिन में धूप तो निकली, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से धूप की तपिश कम रही, जिससे आम नागरिक ठंड से ठिठुर उठा। इस बीच लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री में भी तेजी आ गई। जगह जगह लगी गर्म कपड़ों की दुकानों पर पहुंचकर नागरिकों ने खरीदारी प्रारंभ कर दी। ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों का कारोबार करने वाले दुकानदारों के चेहरे खिल उठे।
आधे से अधिक दिसंबर माह के गुजर जाने के बाद भी ठंड में वृद्धि न होने से गर्म कपड़े का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों में मायूसी छाने लगी थी। दरअसल विगत वर्ष अधिक ठंड पड़ने को देखते हुए दुकानदारों को उम्मीद थी कि इस वर्ष भी ठंड पड़ेगी। इसे देखते हुए ही दुकानदारों ने समय से पहले गर्म कपड़े मंगा रखे थे। हालांकि जिस प्रकार से ठंड का दौर नहीं बढ़ा, तो संबंधित दुकानदारों में मायूसी छाने लगी थी। उन्हें लगा कि इस बार उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।
इस बीच शनिवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ। सुबह से ही ठंडी हवा चलने लगी। इससे • समूचा जनपद ठंड से ठिठुर उठा। दिन में धूप तो निकली, लेकिन सर्द हवा के चलने से धूप की तपिश का कोई असर देखने को नहीं मिला। अचानक बढ़ी ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया। शाम होते होते ठंड का प्रकोप बढ़ गया। नतीजा यह रहा कि आमजन समय से पहले ही जरूरी काम निपटाकर अपने अपने घर चले गए। इसके चलते समय से पहले ही जिला मुख्यालय से लेकर अल्य बाजारों में सन्नाटा फैल गया। उधर ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की दुकानों पर उपभोक्ताओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही प्रारंभ हो गया, जो शाम तक जारी रहा। ठंड बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। शहजादपुर के दुकानदार नाजिम अली व दयाशंकर ने कहा कि अब तक जिस प्रकार का मौसम था, उसे देखते हुए मायूसी हो रही थी, लेकिन अब जबकि अचानक मौसम में बदलाव आया है, तो इससे अब गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आने की पूरी संभावना हैं।
इसे भी पढ़ें
सम्पूर्ण समाधान दिवस में हुआ 28 शिकायतों का निस्तारण

No comments:
Post a Comment