Breaking

Sunday, December 12, 2021

अम्बेडकरनगर। पूर्व सांसद ने सरकार पर कसा तंज, नहीं किया कोई भी काम

सरकार ने नहीं किया कोई भी काम

अम्बेडकरनगर। आलापुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा झखरवारा में समाजवादी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक/पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहें। पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ, मैं आप लोगो से पूछना चाहता हूं कि मेरे साथियों दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष छोड़ो विगत 8 वर्षों में कोई भी रोजगार भाजपा की सरकार

कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व सांसद

ने देने का काम नहीं किया बल्कि जो रोजगार अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में शिक्षामित्रों को स्थाई रोजगार दिया था, शिक्षामित्र अध्यापक हो गए थे उनको रिवर्स करके दोबारा शिक्षामित्र बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया,तमाम लोग नौकरी के चक्कर में घर से बेघर होना पड़ा तमाम शिक्षामित्रों ने लोन लिया था। मेरे साथियों इस देश में बेटियों को कभी सरस्वती कभी,कभी लक्ष्मी,कभी दुर्गा के रूप में पूजा होती है आज इसी प्रदेश में मेरे साथियों बच्चियों का जलाने का कार्य हो रहा है आठ साल बारह साल की मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार करके उन्हें झाड़ियों में फेंक दिया जा रहा है यह कार्य भाजपा की सरकार में हो रहा है,गरीब समाज के लोग न्याय के लिए जब थाने पर जाते हैं तो थानेदार गरीब समाज के लोगों को तब तक प्रताड़ित करता रहता है,जब तक आप विरोधियों से समझौता कर लेने के लिए तैयार नहीं हो जाते निश्चित तौर पर आप लोगो को संकल्प लेने की जरूरत है
कार्यक्रम में मौजूद लोग

कि आने वाले 2022 के विधान सभा के चुनाव में ऐसे जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का काम अवश्य करेंगे और इस प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाने का कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,ब्लॉक प्रमुख विकास यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सपा नेता रामप्यारे निषाद ने किया। इस मौके पर सपा नेता प्रेम सागर प्रजापति, रमेश गौड़, श्यामलाल गौड़, रामचंद्र वर्मा, अजय गौतम एडवोकेट, चन्द्रभान यादव, मायाराम गौतम, रमेशचंद्र गौतम, कृष्ण कुमार यादव, संजय गौतम, अनिल कुमार, मोहनलाल चौरसिया, श्री प्रताप गौतम, परशुराम प्रजापति, शिवपूजन यादव, राम सुंदर यादव, पिंटू यादव, जितेंद्र चौरसिया, शिबू खान, रामहित गौतम, कबोधन प्रजापति, देवमणि यादव, रामकेदार निषाद, रामभजन निषाद, प्रदीप मौर्य, रामबहादुर मौर्य, श्री राम निषाद, विवेक मिश्र, राहुल यादव, रामकरन मौर्य, रामधारी मौर्य, पूर्ण मासी, रामआसरे निषाद, सुरेश यादव, बृजेश जायसवाल, रामलखन, रोशनलाल गौतम, दयाराम गौतम, धर्मराज गौंड, प्रेमचन्द गौतम, कृष्णा यादव आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।

No comments: