चोरो ने पार किया लगभग नगदी समेत 5 लाख का सामान
अम्बेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के छाछू मोहल्ले में चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाकर लगभग 3 लाख नगदी समेत लगभग 10 तोला सोना चांदी के जेवरात पार कर दिया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जलालपुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
चोरो ने पार किया सामान |
गौरतलब है कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में 21/22 की रात में छाछू मोहल्ले निवासी मोहम्मद अहमद जो एक जूता व्यापारी है जूता की खरीदारी के लिए आगरा गए हुए थे और उनका परिवार नगर के जलालपुर नगर स्थित पश्चिम तरफ मोहल्ले में मायके गया हुआ था । चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया और घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे जिसमें 3 लाख की नगदी व सोने चांदी के कीमती जेवरात जिसके वजन लगभग 10 तोला जेवरात पार कर दिया। आसपास के लोग घर का ताला टूटा देख कर इसकी सूचना मोहम्मद अहमद को फोन पर दिया तो सूचना पाकर पहुंचे देर शाम मोहम्मद अहमद ने घर में देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और बॉक्स में रखा लगभग 3 लाख की नगदी चोरों
चोरी के बाद बिखरा सामान |
ने पार कर दिया था गोदरेज की अलमारी में रखे 1 सोने का हार , 2 सोने का झाला,1 सोने का टीका, 2 सोने की चैन ,4 सोने की बाली ,5 सोने की अंगूठी, 4 सोने की कील, 4 सोने का कड़ा , सोने का मंगलसूत्र व चांदी का कड़ा 4 अदद ,चांदी पायल 3 अदद ,1 चांदी सिक्का,1 हीरे की कील, लगभग 10 तोला सोना चांदी का जेवरात भी मकान से गायब मिला जिसको देखकर मोहम्मद अहमद भौचक्का रह गए और स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की अपील की है इस संबंध में प्रभारी कोतवाल दीपक रघुवंशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
Thieves crossed goods worth 5 lakhs including cash
Ambedkar Nagar. In Chhachhu locality of Jalalpur Kotwali area, thieves targeted a deserted house and crossed about 10 tola gold and silver jewelery including about 3 lakh cash, the relatives who reached the information have filed a complaint in Jalalpur Kotwali and requested to file a case.
It is noteworthy that on the night of 21/22 in the local Kotwali area, Mohammad Ahmed, a resident of Chhachhu Mohalla, who is a shoe trader, had gone to Agra for shoe shopping and his family had gone to his maternal home in the west side of Jalalpur Nagar of the city. The thieves targeted the deserted house and entered inside by breaking the lock of the house, in which cash of 3 lakhs and precious jewelery of gold and silver, which weighed about 10 tola, crossed the jewellery. Nearby people, seeing the lock of the house broken, informed Mohammad Ahmed on the phone, then after receiving the information, Mohammad Ahmed arrived late in the evening, when he saw in the house, the whole thing was scattered and the thieves had crossed the cash of about 3 lakhs kept in the box. In Tha Godrej's cupboard, 1 gold necklace, 2 gold bracelets, 1 gold teak, 2 gold chains, 4 gold earrings, 5 gold rings, 4 gold nails, 4 gold bracelets, gold mangalsutra and Silver bracelet 4 nos, silver anklet 3 nos., 1 silver coin, 1 diamond nail, about 10 tola of gold and silver jewelery was also found missing from the house, seeing that Mohammad Ahmed was shocked and filed a complaint with the local police. In this regard, Kotwal Deepak Raghuvanshi told that action is being taken by registering a case, soon the theft will be disclosed.
No comments:
Post a Comment