Breaking

Sunday, January 23, 2022

शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया टीईटी परीक्षा जिलाधिकारी ने लिया जायजा

अम्बेडकरनगर। टीईटी पात्रता परीक्षा 82 परीक्षा केंद्र पर रविवार को शांति पूर्ण ढंग सम्प्पन हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित 86 परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से टीईटी परीक्षा संपन्न हुई। 46 हजार 246 परीक्षार्थियों की तुलना में 42 हजार 176 परीक्षार्थियों ने संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा दी। 3 हजार 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सकुशतू व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए न सिर्फ परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे,

परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षा कर्मी

बल्कि केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की सघन जांच की जा रही थी। इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का भी गंभीरतापूर्वक पालन कराया गया। इसके साथ ही संचलदल जहां लगातार एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुचकर परीक्षा का जायजा ले रहे थे, तो वही डीएम सैमुअल पॉल एन व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने भी विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उधर परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय पर भारी वाहनों के आवागमन पर जहां पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था, तो वहीं प्रमुख चौराहों पर आर्धसैनिक बल की तैनाती की गई थी।

अभ्यर्थियों के प्रणाम पत्र की जांच करते कर्मचारी


टीईटी परीक्षा रविवार को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा को लेकर बरती जाने वाली सख्ती का ही नतीजा रहा कि 3 हजार 50 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच सके। बताते चलें कि टीईटी परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 86 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए थे।


बताते चलें कि टीईटी परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 86 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। कुल 46 हजार 246 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 42 हजार 196 परीक्षार्थी ने ही संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा दी। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार पहली पाली में 49 केंद्र पर परीक्षा हुई। कुल 26 हजार 125परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था, लेकिन 24 हजार 416 परीक्षार्थी संबंधित केंद्र पर पहुंचे। 1 हजार 709 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 33 केंद्र पर परीक्षा हुई। इसमें कुल 19 हजार 121 परीक्षार्थी को भाग लेना था, लेकिन 17 हजार 780 ने परीक्षा दी। 1341 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। उनके द्वारा परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसके अलावा जिला मुख्यालय के प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई थी। अर्धनीनिक बल संबंधित क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वाहनों पर कड़ी निगाह रखे हुए थे। बड़े वाहनों का आवागमन इस बीच जिला मुख्यालय पर प्रवेश करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था।

 डीएम व एसपी ने लिया जायजा 

परीक्षा केंद्र पर जायजा लेते डीएम व एसपी


टीईटी परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए एक तरफ जहां सचल दल लगातार संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जायजा लेती रही। डीएम सैमुअल पॉल एन व एसपी आलोक प्रियदर्शी लगातार विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा गया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

 

Ambedkar Nagar.  The TET eligibility test was completed peacefully on Sunday at 82 examination centers.  Amid tight security, the TET examination was conducted peacefully on Sunday at 86 examination centers set up in different areas of the district.  In comparison to 46 thousand 246 candidates, 42 thousand 176 candidates took the examination by reaching the respective examination center.  3 thousand 50 students remained absent.  Tight security arrangements were made not only at the examination center, but also the security personnel posted at the examination center to ensure that the examination is conducted safely and peacefully.

 Rather, before entering the center, the examinees were being thoroughly screened.  Along with this, the Kovid-19 guideline was also followed seriously.  Along with this, where Sanchal Dal was continuously taking stock of the examination by reaching from one examination center to another, the same DM Samuel Paul N and SP Alok Priyadarshi also made surprise visits to various centers and gave necessary guidelines to the responsible.  On the other hand, during the examination, where there was a complete ban on the movement of heavy vehicles at the district headquarters, paramilitary forces were deployed at major intersections.


 Staff checking the admit cards of the candidates



 The TET exam was conducted safely and peacefully on Sunday.  The result of the strictness of the examination was that 3 thousand 50 candidates could not reach the examination center.  Let us inform that a total of 86 examination centers were established in different areas of the district for the successful disposal of TET examination.



 Let us inform that a total of 86 examination centers were established in different areas of the district for the successful conduct of TET examination.  A total of 46 thousand 246 candidates were to appear for the examination, but only 42 thousand 196 candidates took the examination after reaching the respective examination center.  According to the DIOS office, the examination was held at 49 centers in the first shift.  A total of 26 thousand 125 candidates were to appear in the examination, but 24 thousand 416 candidates reached the respective center.  1 thousand 709 candidates remained absent.  The examination was held at 33 centers in the second shift.  A total of 19 thousand 121 candidates had to participate in this, but 17 thousand 780 took the exam.  1341 candidates remained absent.


 Tight security arrangements


 Tight security arrangements were made for the smooth conduct of the examination.  Police personnel were deployed at the main gate of the examination centre.  He was keeping a close watch on the examinees.  Apart from this, paramilitary forces were deployed at major intersections and public places of the district headquarters.  Paramilitary forces were keeping a close watch on the vehicles passing through the area.  The movement of large vehicles was meanwhile banned to enter the district headquarters.


 DM and SP took stock

DM and SP taking stock of the examination center


 In order to conduct the TET exam safely and peacefully, on one hand, the mobile team continued to visit the concerned examination center and take stock.  DM Samuel Paul N and SP Alok Priyadarshi continuously visited various centers and inspected them.  Along with this, necessary guidelines were given to the responsible.  It was said that there should be no negligence of any kind in the examination.





No comments: