Breaking

Thursday, January 6, 2022

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया बैठक


अम्बेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की हितकारी है इस पार्टी के शासनकाल में भ्रष्टाचार महागाई अपराध अत्याचार पर पूर्णतया अंकुश लगाया गया था परंतु आज चारों तरफ भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त है समाज का हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है फिर भी केंद्र एवं प्रदेश सरकार वाह वाही लूटने में लगी है उक्त बातें प्रयागराज एवं अयोध्या मंडल के कोऑर्डिनेटर विश्वनाथ पाल ने अंगद सिंह स्मारक महाविद्यालय कन्नू पुर में आयोजित बसपा कार्यकर्ता


बैठक को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है की प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंका जाए कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है कार्यकर्ताओं को चाहिए कि जन जन तक बसपा की नीतियों एवं नीतियों की जानकारी दें तथा बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूती से चुनाव के प्रति प्रेरित करें जिससे बहन मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके इस अवसर पर उपस्थित बसपा प्रत्याशी डॉ राजेश सिंह ने कहा कि वह क्षेत्रीय जनता के दुख दर्द से हमेशा जुड़े हुए हैं और उनकी समस्याओं से अवगत हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं जनता को भरोसा दिलाया कि वह सदैव उनके सुख-दुख में शामिल रहेंगे यदि जनता की बदौलत उन्हें जिम्मेदारी मिली तो उसका निर्वहन करेंगे कार्यकर्ता बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेश गौतम ने किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद, हरिराम, अंबेश, तिलकधारी गौतम, चुन्नीलाल, रामराज सहित तमाम बसपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Ambedkar Nagar.  Bahujan Samaj Party is the beneficiary of the whole society, during the rule of this party, corruption, atrocities, atrocities were completely curbed, but today corruption is prevailing everywhere, the general public is suffering due to inflation, every section of the society is raging.  Nevertheless, the Central and State Governments are engaged in robbing the applause. The said things, Prayagraj and Ayodhya Mandal's coordinator Vishwanath Pal organized BSP workers at Angad Singh Memorial College, Kannu Pur.

 While addressing the meeting, he said that the time has come to overthrow the state government, the workers are the backbone of the party, the workers should inform the people about the policies and policies of BSP and the party organization up to the booth level.  Inspire strongly for elections so that sister Mayawati can be made the Chief Minister of the state, BSP candidate Dr. Rajesh Singh, who was present on the occasion, said that he is always connected with the pain and pain of the regional people and is aware of their problems.  Assured that he will always be involved in their happiness and sorrow, if he gets the responsibility due to the public, then he will discharge the workers. The meeting was presided over by Speaker of the Assembly Rajesh Gautam.  All BSP leaders and workers including former block chief Rajendra Prasad, Hariram, Ambesh, Tilakdhari Gautam, Chunilal, Ramraj were present on this occasion.

No comments: