प्रबंधक को दिया दिशा निर्देश
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा विधानसभा टांडा के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न बूथो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कौमी इंटर कॉलेज, मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय शकरावल तथा टी.एन.पी.जी. कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कौमी इंटर कॉलेज में वाल पेंटिंग खराब हो चुकी थी। जिसे ही तत्काल ठीक कराए जाने का निर्देश उप जिलाधिकारी टांडा को दिया गया तथा
टाण्डा विधानसभा में मतदान केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य |
कमरे में लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं थी जिसके लिए तत्काल लाइट लगाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि शौचालय की व्यवस्था (महिला तथा पुरुष का अलग- अलग होना चाहिए) तथा पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कॉलेज में दिव्यांग मतदाताओं के लिए एक व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि कौमी इंटर कॉलेज तथा मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज को मॉडल बूथ बनाए जाने का निर्देश दिया।
टाण्डा विधानसभा में मतदान केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य |
वही उच्च प्राथमिक विद्यालय शकरावल में पहुंच मार्ग ठीक नहीं पाया गया जिसे ठीक कराने के लिए अधिशासी अधिकारी टांडा को निर्देशित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था नहीं थी। साफ -सफाई कराने तथा टूटे फर्श को ठीक कराने के लिए अधिशासी अधिकारी टांडा को निर्देशित किया गया। कुछ बूथ वाले कमरे कमजोर मिले ,जिसे अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड द्वारा चेक करा कर फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
टाण्डा विधानसभा में मतदान केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य |
मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज तथा टी एन पी जी कॉलेज में बनाए गए बूथ की व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अन्य बूथों पर जो भी कमियां हैं उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा बाबूराम, क्षेत्राधिकारी टांडा संतोष कुमार तथा पुलिस टीम मौके पर उपस्थित रहे।
Guidelines given to the manager
Ambedkar Nagar. District Magistrate Samuel Paul N and Superintendent of Police Alok Priyadarshi inspected the various booths built under Vidhansabha Tanda. During the inspection, Quami Inter College, Mishri Lal Arya Kanya Inter College, Upper Primary School, Shakrawal and TNPG. College was inspected. During the inspection, the wall painting in Quami Inter College was damaged. The Deputy District Magistrate Tanda was instructed to get it rectified immediately and
District Magistrate and others inspecting the polling station in Tanda Assembly |
District Magistrate and others inspecting the polling station in Tanda Assembly |
District Magistrate and others inspecting the polling station in Tanda Assembly |
The arrangements for booths made in Mishri Lal Arya Kanya Inter College and TNPG College were found to be fine. During the inspection, he said that whatever deficiencies are there at other booths should be rectified immediately. During the inspection, Deputy District Magistrate Tanda Baburam, Circle Officer Tanda Santosh Kumar and police team were present on the spot.
No comments:
Post a Comment