Breaking

Monday, January 10, 2022

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हुआ आपातकाल बैठक

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये बैठक आयोजित किया गया।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के संबंध में माइक्रोप्लान बनाकर संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सूचना अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का सेकंड डोज में काफी सुधार करने की जरूरत है। 20 जनवरी 2022 तक 100 परसेंट फर्स्ट डोज वैक्सीनेशन तथा 75% सेकंड डोज वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया। सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि 

कोरोना बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर

कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाए। एबीएसए अम्बेडकरनगर को निर्देश दिया गया कि सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को वैक्सीनेशन हेतु निर्देशित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि बंद स्कूल में ऑनलाइन क्लास तत्काल शुरू किया जाए। निगरानी टीम को सक्रिय करने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। जहां पर पॉजिटिव केस आते हैं वहां पर 50 मीटर तक कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। कोविड-19 एंबुलेंस रिजर्व किया जाए। टेलीमेडिसिन को सक्रिय करने व चिकित्सक रजिस्टर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन कम से कम 3000 आरटीपीआर जांच कराया जाए। सभी कार्यालयों में कोविड जांच कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सभी कार्यालयों में मास्क की अनिवार्यता, कोविड हेल्प डेस्क, थर्मल स्कैनर स्थापित किया जाए। कार्यालय में जो भी बिना मास्क के आए उनके ऊपर ₹500 का जुर्माना लगाया जाए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज कुल 13 पोस्टिव केस मिले तथा कुल एक्टिव केस की संख्या 70 है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, संजय वर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। 

No comments: