चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हो जनता से सम्पर्क
बैठक कर लोंगो का बाटी गई जिम्मेदारी
अम्बेडकरनगर। आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराये जाने के लिए चुनाव आयोग ने आगामी 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लगाते हुए आयोग ने राजनीतिक दलों से चुनावी आचार संहिता और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। आयोग का आदेश जारी होते ही सभी पार्टियों में अपनी रैली, जनसभा व जनता के बीच में जाने के लिए कम सख्यां में पहुचने का प्रयास कर रहे है। आलापुर विधानसभा क्षेत्र के सपा के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ करोना गाइडलाइन का पालन करते सीमित संख्या में विधानसभा अध्यक्ष रवीद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए सेक्टरों को जोन में बाट कर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते पूर्व सांसद |
कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि सभी लोगों को करोना गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करना होगा इसके लिए जो भी चुनाव आयोग की गाइडलाइन है उसी पर कार्यकर्ताओं को कार्य करना है। क्योंकि भाजपा में मची भगदड़ से उनके जिम्मेदार नेता बौखला गए हैं जो चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर सपा के नेताओं के ऊपर उनके चुनाव को प्रभावित करने के लिए करोना गाइडलाइन व आचार संहिता के नाम पर मुकदमा करवाने का कार्य कर रहे हैं। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहना होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है जनता ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई बेरोजगारी खाद बिजली की समस्या से जूझ रही है नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद पूर्व सांसद ने बिडहर में बैठक के दौरान बसपा नेता को समाजवादी पार्टी का झंडा देकर पार्टी में शामिल कराया। बसपा नेता मोहम्मद मिनहाजुद्दीन अपने दर्जन भर साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव, प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष घनश्याम यादव, ब्रह्मदेव यादव, राजेंद्र प्रसाद वमा,र् राम प्रसाद यादव, अजय गौतम, रजनीकांत यादव, विनोद निषाद, राज बहादुर यादव, सुरेंद्र वमा, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment