एनटीपीसी टांडा में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई125वी जयन्ती
अम्बेडकरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एनटीपीसी टाण्डा परिसर के सुरक्षा पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती मनाई गई। समारोह के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही विद्युतगृह स्थित सुरक्षा पार्क का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुरक्षा पार्क कर दिया गया। इस अवसर पर गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मधुलिका सिंह, महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री बी.सी. पोलाई, महाप्रबन्धक (परियोजना) श्री जे.एस. अहलावत, महाप्रबंधक (मेकेनिकल इरेक्शन) श्री आर0के0 सिंह, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डाॅ0 उदयन तिवारी, सभी अपर महाप्रबन्धक, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, के.औ.सु.ब. के उपकमाण्डेंट एवं जवान, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
नेताजी के चित्र पर माल्यापर्ण करते मुख्य अतिथि |
कार्यक्रम में अपना विचार प्रकट करतें हुए श्री सिंह ने बताया कि नेता जी का व्यक्तित्व एक महान विभूतियों में से एक था। उन्होंने देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनायें दी और कहा कि हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में देश की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर हमारा कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। उन्होनें इस ऐतिहासिक एवं गौरवशाली अवसर पर एनटीपीसी टांडा परिवार की ओर से नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताजी द्वारा बुलन्द किये गये ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूॅंगा’’ तथा ‘‘जय हिन्द’’ के नारों ने देश की आजादी की लड़ाई में शामिल होने के लिए भारतीय युवाओं के दिलों में देशभक्ति जगा दी थी।
इस अवसर पर श्री एस.एन. पाणिग्राही, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने अपने संबोधन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को महान राजनेता, असाधारण प्रतिभा के धनी, अद्भुत सांगठनिक क्षमता सम्पन्न, पराक्रम की प्रतिमूर्ति एवं स्वतंत्रता संग्राम का महानायक बताया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उनकी मूर्ति का अनावरण एवं सुरक्षा पार्क का नामकरण नेताजी के नाम पर करना एनटीपीसी टांडा के लिए सम्मान की बात है। उन्होनें कहा कि देश की आजादी के लिए नेताजी के द्वारा किए गये संघर्ष, उनके जोशीले विचारों एवं नारों से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।
125th Jayanti celebrated with reverence at NTPC Tanda
Ambedkar Nagar. The 125th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose was celebrated in the security park of NTPC Tanda campus under the Amrit Mahotsav of Independence. The statue of Netaji Subhas Chandra Bose was unveiled by Shri Sanjay Kumar Singh, Chief General Manager, NTPC Tanda during the ceremony. Simultaneously, the security park located at the powerhouse was renamed as Netaji Subhas Chandra Bose Security Park. On this occasion the President of Garima Mahila Mandal Smt. Madhulika Singh, General Manager (Operation & Maintenance) Shri B.C. Polai, General Manager (Projects) Shri J.S. Ahlawat, General Manager (Mechanical Erection) Shri RK Singh, General Manager (Medical Services) Dr. Udayan Tiwari, all Additional General Managers, Heads of Departments and senior officers, employees, K.O.S.B. The Deputy Commandant and jawans, union and association officials paid homage to Netaji.
Chief guest garlanding the portrait of Netaji
While expressing his views in the program, Shri Singh said that the personality of Netaji was one of the great personalities. He extended his best wishes to everyone on the occasion of 125th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose, the great freedom fighter who played a leading role in the independence of the country and said that our country is celebrating the Amrit Mahotsav of independence to mark the completion of 75 years of its independence. Is. In this sequence, on the 125th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose, the great hero of the country's independence, our grateful nation is remembering him and paying tribute to him. He paid heartfelt tributes to Netaji on behalf of NTPC Tanda family on this historic and glorious occasion. The slogans raised by Netaji "You give me blood, I will give you freedom" and "Jai Hind" had instilled patriotism in the hearts of Indian youth to join the freedom struggle of the country.
On this occasion Shri S.N. Panigrahi, Additional General Manager (HR) in his address described Netaji Subhash Chandra Bose as a great statesman, rich in extraordinary talent, wonderful organizational ability, an icon of valor and a great hero of the freedom struggle. It is an honor for NTPC Tanda to unveil the statue of Netaji Subhas Chandra Bose on his 125th birth anniversary and to name the security park after Netaji. He said that the struggle made by Netaji for the independence of the country, we will always be inspired by his spirited thoughts and slogans.
No comments:
Post a Comment